छत्तीसगढ़मुख्य समाचार
विश्वास तोड़ा “महाराजा होटल” ने – बासी मूंग बड़े खाने से बच्चा बीमार, शिकायत पर होटल कर्मियों की बदतमीजी

क्राइम छत्तीसगढ़……..रायपुर। राजधानी रायपुर का महाराजा होटल शहर का एक पुराना और प्रतिष्ठित होटल माना जाता है। वर्षों से रायपुर की जनता इस होटल पर आंख मूंदकर विश्वास करती आई है — चाहे वह मिठाइयाँ हों या नाश्ता, यहां से लिए गए खाद्य पदार्थों को उच्च गुणवत्ता का प्रतीक माना जाता रहा है।
लेकिन मंगलवार को इसी भरोसे को गहरा धक्का तब लगा जब एक स्थानीय व्यक्ति ने अपने परिवार के लिए होटल से गर्म-गर्म मूंग बड़ा और ढोकला खरीदा। घर पहुंचने के बाद जैसे ही चार साल के मासूम बच्चे ने मूंग बड़ा खाया, वह उल्टी करने लगा। घबराए परिवार ने तुरंत नाश्ता चख कर देखा तो उन्हें भी उसमें बासीपन और खराब स्वाद का अहसास हुआ।
परिवार प्रमुख जब शिकायत लेकर होटल पहुंचा, तो उम्मीद के विपरीत होटल कर्मचारियों ने न केवल अपनी गलती मानने से इनकार किया, बल्कि शिकायत करने आए ग्राहक से अभद्र व्यवहार किया और उसे ही दोषी ठहराने लगे।
अब इस पूरे मामले में पीड़ित व्यक्ति ने मूंग बड़े का सैंपल जांच के लिए संबंधित विभाग में भेजने का फैसला किया है। सवाल ये उठता है कि क्या इस जांच के बाद महाराजा होटल पर कार्रवाई होगी या फिर एक बार फिर किसी रसूखदार मालिक के राजनीतिक संबंध इस मामले को भी दबा देंगे?
प्रदेश में अवैध रेत और शराब कारोबार को सत्ता का संरक्षण : दीपक बैज