ज्योतिष-धर्म
शाहिद अहमद खान पुनः चुने गए जामा मस्जिद बालोद के मुतवल्ली
सर्वसम्मति से बना कमेटी के सदर, नमाज़ के बाद हुई इंतेजामिया कमेटी की बैठक

जाहिद खान…….बालोद। जामा मस्जिद बालोद में जुमा की नमाज के बाद इंतेजामिया कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक मस्जिद परिसर में आयोजित की गई। इस बैठक में तीन वर्षों का कार्यकाल पूर्ण कर चुकी मौजूदा कमेटी के भविष्य को लेकर चर्चा की गई।
बैठक में जमात के सदस्यों ने मुतवल्ली शाहिद अहमद खान के पूर्व कार्यकाल को सराहनीय बताया और उनके द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की। समाज के अधूरे विकास कार्यों को आगे बढ़ाने और नई ऊर्जा के साथ जिम्मेदारी निभाने के लिए शाहिद अहमद खान को सर्वसम्मति से पुनः सदर (अध्यक्ष) चुना गया।
निर्वाचन के पश्चात सभी मुस्लिम भाइयों ने शाहिद अहमद खान को गले लगाकर बधाई दी और उनके प्रति शुभकामनाएं व्यक्त कीं।
शादी के 36 दिन बाद पत्नी ने की पति की हत्या, मुर्गा-चावल में मिलाया जहर
अपने चुनाव के बाद शाहिद अहमद खान ने जमात का तहेदिल से शुक्रिया अदा करते हुए कहा, “जमात ने जो प्रेम, आशीर्वाद और सहयोग मुझे दिया है, उसके लिए मैं सदा शुक्रगुजार रहूंगा। आने वाले समय में समाज की सेवा और जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाने का प्रयास करूंगा।”
प्रदेश में अवैध रेत और शराब कारोबार को सत्ता का संरक्षण : दीपक बैज