बुधवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुरेगांव में जनसभा को संबोधित किया

जाहिद खान…..बालोद।बुधवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुरेगांव में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी से छत्तीसगढ़ का विधानसभा चुनाव जीते हैं, उन्हीं की गारंटी से छत्तीसगढ़ की सभी लोकसभा सीटों का चुनाव जीतेंगे। प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को पूरा करने का काम कर रही है।मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव के समय जितने वादे किए हैं उसे 5 साल में पूरे करेंगे। किसानों व महिलाओं को उनका हक दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की 11 व देश में 400 लोकसभा सीटें जीतेंगे। सभा के दौरान उपमुख्यमंत्री अरुण साव, कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम, विक्रम उसेंडी, लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग, सांसद मोहन मंडावी, पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू, प्रीतम साहू, राकेश यादव, देवलाल ठाकुर, जिला भाजपा अध्यक्ष पवन साहू, उपाध्यक्ष किशोरी साहू, जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर, संध्या भारद्वाज, मोंटी यादव, कार्य समिति सदस्य अभिषेक शुक्ला, नरेश यादव, टिनेश्वर बघेल, उर्मिला साहू, भुवनेश्वरी ठाकुर, निरंजन साहू, राधेश्याम देवांगन, चेमन देशमुख, उपस्थित थे।