महतारी वंदन योजना के नाम पर ठगी, पुलिस लगातार लोगों को जागरूक कर रही

बालोद। जिले में महतारी वंदन योजना के नाम पर ठगी हो रही है। ठगी को रोकने साइबर पुलिस लगातार लोगों को जागरूक कर रही है। हाल ही में डौंडीलोहारा की महिला से 45 हजार व गुरुर ब्लॉक की एक महिला से 15 हजार रुपए की ठगी की है। डौंडीलोहारा की महिला ने महिला बाल विकास विभाग व पुलिस में इसकी शिकायत की है। पुलिस ने महिलाओं से सचेत रहने कहा है। कोई मामला संदिग्ध लगता है तो तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दें।कोई भी पूछे गोपनीय जानकारी न दें.
एसपी एस भगत ने भी महिलाओं एवं आम जनता से अपील की कि कोई भी व्यक्ति आपके खाते, एटीएम एवं अन्य गोपनीय नंबर को मांगता है तो भूलकर न दें। ग्राम पंचायतों व नगरीय निकायों में नियमानुसार फॉर्म भराया जा रहा है। अज्ञात व्यक्ति मोबाइल से भी कोई जानकारी मांगें तो न दें। विभागीय जानकारी के मुताबिक जिले के सभी 437 ग्राम पंचायतों व नगरीय निकयों को मिलाकर देखें तो लगभग 2 लाख महिलाओं ने योजना का आवेदन जमा किया है। लगभग एक लाख महिलाओं ने ऑनलाइन आवेदन भर लिया गया है।
इससे पहले भी मातृ वंदना योजना में हुई थी ठगी
इससे पहले प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना लाभार्थियों के साथ भी ठगी हो चुकी है। योजना की किश्त के नाम पर लाभार्थियों को कॉल कर उनके बैंक खाते की जानकारी मांग रहे हैं। बैंक खाता व ओटीपी नंबर बताने पर अकाउंट से राशि निकाल लेते हैं। ठग अपना फोन पे नंबर भेजकर भी ठगी कर रहे हैं। बीते साल अज्ञात ठग ने अपने आपको महिला एवं बाल विकास विभाग का अधिकारी बताते हुए तीन लोगों को शिकार बना लिया।वहीं हीरापुर के दो लोगों के खाते से 10 व 11 हजार निकालकर कुल 21 हजार रुपए की ठगी कर दी थी। इसके बाद से लगातार पुलिस लोगों को विभिन्न स्तरों पर जाकर जागरूक कर रही है। स्कूल, कॉलेजों और अन्य माध्यमों से अपराध के विभिन्न प्रकार के अलावा उनसे बचाव के तरीके भी बता रही है। इसके बाद भी लोग लालच के चक्कर में फंस जाते हैं। उन्हें किसी अनजान का कॉल और लिंक आने पर रिसीव नहीं करना चाहिए।महिला बाल विकास विभाग के जिला अधिकारी विपिन जैन ने बताया कि जिले के सभी परियोजना अधिकारियों की बैठक ली गई है। साथ ही हर गांव में महिलाओं व आम लोगों को भी सचेत रहने के निर्देश देने कहा गया। उन्होंने बताया कि ठग मातृ वंदना योजना व महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाने हितग्राही को कॉल कर पूरी जानकारी बताकर झांसे में लेकर उनके खाते से राशि निकाल रहे हैं। योजना के तहत कॉल आता है या बैंक खाता व ओटीपी मांगता है तो न दें।