राजनीति

पूर्व विधायक जुनेजा के बयान पर भड़के कांग्रेसी कार्यकर्ता, किया जोरदार प्रदर्शन

फोटो जलाकर जताया आक्रोश, निष्कासन की उठी मांग

ज़ोहेब खान……..रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में उस समय हलचल मच गई जब पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज से इस्तीफा मांगने और पार्टी पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगाने पर कांग्रेसी कार्यकर्ता भड़क उठे। गुस्साए कार्यकर्ताओं ने जुनेजा के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और उनका पुतला जलाया।

 

प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने जुनेजा पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव हारने के बाद उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। कार्यकर्ताओं ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “जिस कांग्रेस पार्टी ने उन्हें पार्षद से लेकर विधायक तक बनाया, आज वही पार्टी उन्हें खटकने लगी है। बिना पद के जुनेजा ऐसी हालत में पहुंच गए हैं जैसे पानी के बिना मछली तड़पती है।”

 

“कारण बताओ नोटिस नहीं, सीधे निष्कासन!”

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस पूरे घटनाक्रम को पार्टी अनुशासन के खिलाफ बताया और मांग की कि जुनेजा को कारण बताओ नोटिस नहीं, बल्कि सीधे निष्कासन का नोटिस भेजा जाना चाहिए। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक ऐतिहासिक संगठन है, जिसने देश की आज़ादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ऐसे में पार्टी के खिलाफ बयानबाजी करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

रायपुर दक्षिण विधानसभा के छाया विधायक आकाश शर्मा ने बीजेपी को दी बधाई, साथ ही दिलाई कर्तव्य की याद

 

कांग्रेस प्रत्याशी ने लगाए गंभीर आरोप

कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी कामरान अंसारी ने भी पूर्व विधायक जुनेजा पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान जुनेजा ने कांग्रेस प्रत्याशी के बजाय निर्दलीय प्रत्याशी (जिसका चुनाव चिन्ह घंटी था) को वोट देने के लिए प्रचार किया। उन्होंने यह भी दावा किया कि जब उन्होंने चुनाव प्रचार के लिए जुनेजा से संपर्क किया, तो उन्होंने फोन तक नहीं उठाया।

 

कामरान अंसारी ने रोष व्यक्त करते हुए कहा, “पार्टी ने उन्हें कई बार टिकट और सम्मान दिया, लेकिन अब वे खुद पार्टी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। अगर उन्हें पार्टी से इतनी ही दिक्कत थी, तो वे पहले क्यों नहीं बोले? पार्टी को बदनाम करने की इस साजिश के खिलाफ हम उनके तत्काल निष्कासन की मांग करते हैं।”

 

सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध

इस प्रदर्शन में कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें कामरान अंसारी, सोम ठाकुर, पलास मल्होत्रा, सागर दुलानी, प्रभजोत सिंह लाडी, हीरा नगरची, बंटी निहाल, बबलू साहू, कुमार चंद्र, गोविंद भोगल, मोंटी साहू, शत्रुघ्न पटेल, विश्वनाथ बाग और सुनील दीप शामिल थे।

क्या होगी कांग्रेस की अगली कार्रवाई?

अब सबकी निगाहें कांग्रेस हाईकमान पर टिकी हैं कि क्या पार्टी अनुशासनहीनता के इस मामले में कड़ा रुख अपनाएगी या फिर पूर्व विधायक जुनेजा को सफाई देने का मौका मिलेगा। लेकिन कार्यकर्ताओं का आक्रोश देखते हुए लग रहा है कि कांग्रेस जुनेजा पर बड़ी कार्रवाई कर सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button