जिला अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम इकाई ने जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया

जाहिद खान….बालोद।
जिला अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम इकाई ने जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमें बताया गया कि 12 से 18 मार्च तक विश्व ग्लूकोमा सप्ताह का आयोजन विकासखंड स्तर पर किया जाएगा।
नेत्र सहायक लोगों को ग्लूकोमा की जानकारी देंगे तथा 40 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के आंखों की स्क्रीनिंग कर चश्मा वितरण करेंगे। अंधत्व से संबंधित सभी रोगों की जांच जैसे ग्लूकोमा, मोतियाबिंद, कांचबिंद डायबिटिक रेटिनोपैथी, कार्निलय ब्लाइंड, दृष्टि दोष की पहचान कर इलाज किया जाएगा। गंभीर मरीजों का जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भेजा जाएगा। काला मोतियाबिंद एक गंभीर बीमारी है, जो धीरे-धीरे आंख की रोशनी को कम कर देता है। आंखों में दर्द, लाल होना, रोशनी रंगीन दिखाई देना, आंखों में तेज दर्द तथा दृष्टि का कम होना पाया जाता है। यह एक ऐसी बीमारी है जिसमें जितना रोशनी कम हो गया उसे वापस नही लाया जा सकता सही समय पर इलाज से आगे दृष्टि को बचाया जा सकता है। इस दौरान जिले में पदस्थ नेत्र सहायक सीआर मार्शल, बीएस बारले, मुकेश कुमार साहू, कुशल साहू, रविन्द्र कुमार वर्मा, धर्मेंद्र देशमुख, अर्चना ठाकुर, डिगेश देवदास, श्यामसुंदर देवांगन, छत्रपाल साहू, टकेश्वरी देवांगन, सोनल राजपूरिया, प्रेमलाल साहू, अनिल कुमार सोनी, नोहरसिंह चुरेन्द्र, मोकेश्वर हिरवानी, घनश्याम पुरी, खोमबाई पाल, रोशन प्रजापति, जयपाल राजपूत आदि मौजूद रहे।