मुख्य समाचार

अब हर नागरिक बनेगा ‘ट्रैफिक प्रहरी’: रायपुर पुलिस ने लॉन्च किया एम परिवहन ऐप का नया वर्जन

ज़ोहेब खान……..रायपुर। यातायात नियमों के उल्लंघन को रोकने और नागरिकों को ट्रैफिक जागरूकता का हिस्सा बनाने के लिए रायपुर पुलिस ने एक अनूठी पहल की है। राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) द्वारा विकसित ‘एम परिवहन’ ऐप का नया संस्करण छत्तीसगढ़ में लागू किया गया है। इस अवसर पर रायपुर पुलिस ने ‘ट्रैफिक प्रहरी (Citizen Sentinel)’ का पोस्टर भी लॉन्च किया।

 

हर नागरिक बन सकेगा ट्रैफिक प्रहरी

इस पहल के तहत अब आम नागरिक भी यातायात नियम तोड़ने वालों की पहचान कर पुलिस को सूचित कर सकेंगे। ‘एम परिवहन’ ऐप के माध्यम से नागरिक ऐसे वाहन चालकों की तस्वीर या वीडियो अपलोड कर सकते हैं, जो बिना हेलमेट गाड़ी चला रहे हों, वाहन में ओवरलोडिंग कर रहे हों, या नो-पार्किंग में वाहन खड़ा कर रहे हों।

रिपोर्ट की गई जानकारी के आधार पर पुलिस उल्लंघनकर्ता को ई-चालान जारी करेगी और वैधानिक कार्यवाही करेगी।

1 वर्ष से फरार अपहरण का आरोपी सत्य प्रकाश डहरिया उर्फ कुडू गिरफ्तार

 

गोपनीयता का विशेष ध्यान

रिपोर्ट करने वाले नागरिकों का नाम और पता गोपनीय रखा जाएगा, जिससे लोग बिना किसी डर के ट्रैफिक प्रहरी बनकर सड़क सुरक्षा में अपना योगदान दे सकें।

बालिका छात्रावास में किशोरियों की निजता का हनन, प्रशासन गैरजिम्मेदार -आम आदमी पार्टी जाँच टीम

 

पहल की शुरुआत

पुलिस अधीक्षक कार्यालय रायपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह, श्री कीर्तन राठौर (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण), डॉ. अनुराग झा (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, यातायात) और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में इस ऐप का विमोचन किया गया।

श्री प्रयास एजुकेशन सोसायटी: गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति और सम्मान का संगम

 

रायपुर पुलिस की अपील

यातायात पुलिस रायपुर ने सभी नागरिकों से ‘एम परिवहन’ ऐप का अधिक से अधिक उपयोग करने और यातायात नियमों का उल्लंघन रोकने में भागीदार बनने की अपील की है।

“आप भी बनें ट्रैफिक प्रहरी और सड़कों को बनाएं सुरक्षित!”
यह पहल न केवल यातायात नियमों को सख्ती से लागू करेगी, बल्कि सड़क सुरक्षा में आम जनता की सक्रिय भागीदारी को भी सुनिश्चित करेगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button