बीजापुर कलेक्टर को मतगणना से हटाने निर्वाचन पदाधिकारी से मिला बीजेपी प्रतिनिधि मंडल

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना से पहले शुक्रवार को बीजेपी प्रतिनिधि मंडल ने छत्तीसगढ़ के निर्वाचन पदाधिकारी से मिल कर बीजापुर कलेक्टर Bijapur Collector को मतगणना remove from counting से हटाने की मांग की है।
बीजापुर सीट के बीजेपी उम्मीदवार महेश गागड़ा ने बीजापुर के कलेक्टर को भी मतगणना से पृथक करने की मांग की। गागड़ा का आरोप है कि मतदान के दौरान कलेक्टर लगातार कांग्रेस विधायक के संपर्क में रहे। भाजपा में पूर्व में इस मामले में शिकायतों के दस्तावेज भी सौंपे हैं।
वहीं बीजेपी के प्रतिनिधि मंडल में शामिल भाजपा सांसद विजय बघेल ने पाटन के प्रत्याशी भूपेश बघेल की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की है।भाजपा ने कहा कि सीएम बघेल ने चुनाव प्रचार थमने के बाद 16 तारीख को भी प्रचार कर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया। प्रतिनिधिमंडल में निर्वाचन कार्यालय संपर्क समिति प्रमुख डॉ. विजय शंकर मिश्रा, विधि प्रकोष्ठ से बृजेश पांडेय,प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी शामिल रहे।
बीजेपी की इस शिकायत पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा भाजपा प्रदेश में बुरी तरह से चुनाव हार रही है। जनता ने मोदी की गारंटी को भी खारिज कर दिया। लोगों को कांग्रेस की घोषणा पत्र पर भरोसा किया। भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के डर से हार का ठीकरा अधिकारियों पर फोड़ना चाहती है। इसलिए, झूठे आरोप लगा रहे हैं।