सनौद थाना क्षेत्र के ग्राम भुसरेंगा में पत्नी ने घरेलू विवाद की वजह डंडे से पिट – पिट कर अपने पति उतारा मौत के घाट

जाहिद खान…..बालोद।जिले के सनौद थाना क्षेत्र के ग्राम भुसरेंगा में घरेलू विवाद की वजह से योगिता साहू (32) ने डंडे से पिटाई कर अपने पति सुदामा साहू (40) की हत्या कर दी। घटना बुधवार शाम की है लेकिन घटना के बाद आरोपी महिला फरार हो गई थी। जिसे शुक्रवार को गिरफ्तार कर पुलिस ने शाम 7 बजे दुर्ग जेल में दाखिल किया। सनौद थाने के टीआई नंदकुमार साहू ने बताया कि महिला ने बांस के डंडा से अपने पति से मारपीट किया था। जिससे सीना, गला, जांघ व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगी। जिसके बाद इलाज के लिए धमतरी के अस्पताल मं ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया। धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर महिला को जेल भेज दिए है।
मृतक के भाई पूनाराम साहू ने बताया कि एक माह पहले ही छोटे भाई सुदामा साहू के साथ संपत्ति, घर का बंटवारा होने की वजह से अलग-अलग घर में निवासरत हैं। 13 मार्च को शाम 4.30 बजे घरेलू बात को लेकर भाई सुदामा साहू व उनकी पत्नी योगिता साहू के बीच विवाद हो रहा था, दोनों जोर-जोर से चिल्ला रहे थे। काम धंधा नहीं करते हो कहकर बहू ने भाई के साथ मारपीट किया। कुछ देर बाद बहू ने बुलाया, मौके पर पहुंचा तो सुदामा साहू के सिर, गला, सीना, शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोट के निशान थे। वह बेहोश हो गया था। पंकज साहू को बुलाकर तत्काल गाड़ी से धमतरी अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान भाई की मौत हो गई।