
नई दिल्ली: विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 12वीं फेल लंबे समय से चर्चा में है. इस फिल्म को हाल ही में फिल्मफेयर 2024 में बेस्ड फिल्म का अवॉर्ड मिला है. यही नहीं फिल्म के डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा को बेस्ड डायरेक्टर और फिल्म के हीरो विक्रांत मैसी को 12वीं फेल के लिए बेस्ड एक्टर (क्रिटिक्स) का अवॉर्ड मिला. यह फिल्म एक यूपीएससी एस्पिरेंट्स की कहानी है, जो दर्शाती है कि यूपीएससी की परीक्षा आसान नहीं है. इसे पास करने के लिए सतत प्रयास, लगन और कड़ी मेहनत की जरूरत होती है. वहीं इस फिल्म ने सोशल मीडिया पर एक नई बहस छेड़ दी है कि क्या यूपीएससी की परीक्षा आईआईटी जेईई की परीक्षा से ज्यादा कठिन है. दरअसल हाल ही में महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ‘एक्स’ पर यूपीएससी परीक्षा को लेकर एक पोस्ट डाला है. इस पोस्ट के साथ उन्होंने दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं की लिस्ट भी टैग की है.
‘द वर्ल्ड रैंकिंग’ ने अक्टूबर में दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं की एक लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में भारत की तीन प्रतियोगी परीक्षाएं शामिल हैं. दुनिया की सबसे कठिन 10 परीक्षाओं की लिस्ट में देश की इंजीनियरिंग की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा जेईई मेन यानी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन को दूसरा स्थान और संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा तीसरे नंबर पर जबकि आठवें स्थान पर गेट यानी ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग है. द वर्ल्ड रैंकिंग में पहले नंबर पर चाइना की गोवोकाओ परीक्षा है.
दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाएं –
देश परीक्षा
- चीन गावोचावो परीक्षा (Gaokao Exam)
- इंडिया आईआईटी जेईई परीक्षा (IIT JEE Exam)
- इंडिया यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam)
- इंग्लैंड मेंसा (Mensa)
- यूएस/कनाडा जीआरई (GRE)
- यूएस/कनाडा सीएफए (CFA)
- यूएस सीसीआईई (CCIE)
- इंडिया गेट (GATE)
- यूएस यूएसएमएलई (USMLE)
- यूएस कैलिफोर्निया बार एग्जाम (California Bar Exam)