देश

कांग्रेस विधायक सोहनलाल वाल्मीकि की बहू मोनिका के सुसाइड केस में उनके बेटे आदित्य वाल्मीकि को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

 छिंदवाड़ा ।   परासिया से कांग्रेस विधायक सोहनलाल वाल्मीकि की बहू मोनिका के सुसाइड केस में उनके बेटे आदित्य वाल्मीकि को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। एसपी विनायक वर्मा ने बताया कि बीते रविवार को आदित्य वाल्मीकि के खिलाफ पत्नी को सुसाइड के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया था। मोनिका की बहन रितिका ने पिछले दिनों जीजा पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था। स्वजनों ने चांदामेटा थाने में शिकायत की थी।जिसके बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की।

मोनिका 6 महीने से गर्भवती भी थी। इस पूरे प्रकरण की शुरुआत उस वक्त हुई जब बीते 14 दिसंबर की सुबह 11 बजे जब आदित्य ‎टिफिन लेने घर आया, तो कमरे‎ का दरवाजा बंद था। उसने भाई की मदद से‎ दरवाजा तोड़ा, तो मोनिका फंदे पर लटकी‎ थी। विधायक सोहन वाल्मीकि के‎ तीनों बेटे संयुक्त रूप से परासिया में‎ रहते हैं। बड़ा बेटा आदित्य क्षेत्रीय‎ कर्मशाला चांदामेटा में पदस्थ है।‎ आदित्य की शादी दो साल पहले ‎इटारसी निवासी मोनिका से हुई थी।‎

मोनिका की बहन रितिका ने कहा था कि ”आदित्य मेरी बहन के साथ मारपीट करते थे। इसी को लेकर बहन ने फांसी लगाई है। मोनिका पिछले कुछ दिनों से मायके इटारसी में थी। जीजा आदित्य ने उसे फोन करके बुलाया था कि पापा (सोहन वाल्मीकि) विधायक बन गए हैं, इसलिए तुम भी बधाई देने आ जाओ।मृतक की मां मोनिका को छोड़ने परासिया गई थी। वहां से जब मां इटारसी पहुंची तो दीदी का फोन आया। कहा कि यह (आदित्य) मेरे साथ मारपीट कर रहे हैं। फोन के बाद जब मम्मी परासिया पहुंचीं तो देखा मोनिका की मौत हो चुकी थी।”

मोनिका के स्वजनों ने बताया कि आदित्य के परिवार ने जब शादी की बात चलाई थी तो हमने मना कर दिया था। क्योंकि तब आदित्य के पास नौकरी नहीं थी। इसके कुछ समय बाद आदित्य की डब्ल्यूसीएल में नौकरी लग गई। जिसके बाद मोनिका और आदित्य की शादी हुई। मोनिका के पिता जीवन लाल बौरासी पीडब्ल्यूडी में चतुर्थ श्रेणी में कर्मचारी हैं। उनकी चार बेटियां और एक बेटा है। मोनिका दूसरे नंबर की बेटी थी। उसने मैथ्स में एमएससी किया था। शादी से पहले मोनिका इटारसी में कोचिंग में भी पढ़ाती थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button