छत्तीसगढ़

आईएसईआई पुरस्कार से सम्मानित हुईं कई हस्तियां…

रायपुर । इंस्टीटूशन ऑफ़ सेफ्टी इंजीनियर्स (इंडिया) ने 23 दिसंबर को आईएसईआई उत्कृष्टता पुरस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम बेबीलोन इंटरनेशनल होटल में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रज्जू कुमार, डिप्टी चीफ इंस्पेक्टर ऑफ़ फैक्ट्री, अश्वनी कुमार पटेल, सहायक निदेशक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, डा. एस. के. हलदर पूर्व उप महानिदेशक फ़ैक्टरी सलाह सेवा व श्रम संस्थान भारत सरकार, डॉ आनंद वर्मा सहित अन्य अतिथि उपस्थित थे l संस्था के चेयरमैन डॉ. एस. रामपुरी, निदेशक डॉ. एम. एस. नवाज, तमन्ना अफ़रोज़, निधि दुबे तथा दूसरे वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे l

चेयरमैन एस रामपुरी ने संस्था द्वारा विगत वर्षो दुर्घटनाओं को रोकने और प्रकृति को बचाने में किये गए कार्यो को साझा किया एवं इस कार्यक्रम में विशेषज्ञ वक्ता द्वारा सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संबंधी विभिन्न विषयों पर संक्षिप्त व्याख्यान आयोजित किया गयाl

राज्य सरकार के कई कर्मचारियों को यातायात, सड़क सुरक्षा, व्यावसायिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के प्रति उनके बहुमूल्य योगदान के लिए आईएसईआई पुरस्कार से सम्मानित किया गया। देश के विभिन्न हिसों से कई कंपनियों एवं संस्थाएं जैसे बैकुंठ सीमेंट वर्क (अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड की इकाई), डैनफॉस, कैपिटललैंड, भारत एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (बालको), डालमिया सीमेंट (भारत) लिमिटेड, श्री सीमेंट लिमिटेड (पावर प्लांट डिवीजन), ब्रिज एंड रूफ कंपनी (इंडिया) लिमिटेड, बॉस इंडिया लिमिटेड, सिस्कल, गोदरेज, इनसोलरे एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड, केईआईएल, रनसन सेरिऐट प्राइवेट लिमिटेड, बालको मेडिकल सेंटर संस्था ने भाग लिया और इन्हें सुरक्षा, स्वास्थय और पर्यावरण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए आईएसईआई उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया l

देश के विभिन्न हिसों से आये व्यक्तिगत पेशेवर और एनजीओ को सुरक्षा, स्वास्थय और पर्यावरण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए आईएसईआई उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया l धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ l

इंस्टीटूशन ऑफ़ सेफ्टी इंजीनियर्स (इंडिया) एक गैर लाभकारी संस्था हैं जो जेड. जे. ई. डब्लू. ट्रस्ट के अधीन चलती थी और अब भारत सरकर से पंजीकृत है l यह संस्था दुर्घटना को रोकने, पर्यावरण को सुरक्षित रखने तथा आपदा के दौरान होने वाले नुकसान को कम करने के लिए काम करती है l इसके अलावा जरूरतमंदों और गरीब छात्रों को नि:शुल्क रोजगार के लिए प्रशिक्षण देने और समाज के विकास के लिए दूसरे कई कार्य करती है l ये संस्था देश के विभिन्न हिस्सों के साथ छत्तीसगढ में विगत कई वर्षो से कार्य कर रही है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button