क्राइम

अपने ही छोटे भाई को मारकर फरार हुआ कातिल चंद घंटो में हुआ गिरफ्तार

पारिवारिक कलह बना हत्या का कारण

अपने ही छोटे भाई को मारकर फरार हुआ कातिल चंद घंटो में हुआ गिरफ्तार

 

सफायर ग्रीन कॉलोनी बरोदा रायपुर की घटना

 

पारिवारिक कलह बना हत्या का कारण

 

दिनांक 25.02.24 की रात्रि लगभग 11.50 बजे पोलिस थाना विधानसभा में सूचना आई कि, सफायर ग्रीन फेस /2  कॉलोनी के 440 नंबर के मकान में हत्या की घटना हुई है… पुलिस तत्काल मौके पर पंहुची… पता लगा कि पीयूष झा औऱ पराग झा नाम के दो कामकाजी युवक किराये पर पिछले एक महीने से रहते आ रहे हैँ… उसकी माँ कभी कभी उस मकान में आती जाती है,.. घटना के बाद मौके पर उपस्थित युवकों की माँ शांता झा औऱ उनके केयर टेकर मनोज साहू ने बताया कि , रात्रि तकरीबन 10.30 बजे फोन करके उसके बड़े लड़के पीयूष ने बताया कि उसने अपने छोटे भाई पराग को मार दिया है.. पहले तो उनको यह बात सही नहीं लगी क्योंकि पीयूष काफ़ी शराब पीने लगा था.. फिर पीयूष ने विडिओ कॉल के जरिये घटना स्थल,पराग के बेड रूम को दिखाया जहा खून से लतफत पराग पड़ा हुआ दिखा.. तब फ़ौरन शांता बाई झा व उनका केयर टेकर मनोज साहू अपने केपीटल  होम वाले मकान से मौके पर आये.. देखे कि उनका छोटा लड़का पराग मृत अवस्था में खून से लतफत अपने बैडरूम में बेड के नीचे पड़ा था, औऱ बड़ा लड़का पीयूष वहा नहीं था.. अपनी जीप गाड़ी को लेकर कही भाग गया था..!
तब तुरंत थाना में फोन लगा कर घटना की सूचना दिए थे… पुलिस ने तुरंत पहुंच कर  मौका मुआयना किया गया… फॉरेन्सिक टीम को मौके पर बुलाया गया.. फरार पीयूष की तलाश प्रारम्भ हुई, थाने के अलावा एसीसीयू की टीम को भी आरोपी के पता तलाश में लगाया गया..!  बड़ी मशक्कत के बाद आरोपी पुलिस के कब्जे में आया.. उससे पूछताछ पर उसने बताया कि वह एमटेक की पढ़ाई किया है उसका छोटा भाई एमबीए किया है दोनों मिल कर ड्रोन कैमरा बिक्री सप्लाई करने का काम  करते हैँ..! काफ़ी सालो से उसका परिवार केपिटल होम सड्डू में किराये से रहता आया है दो साल पहले पिताजी औऱ दादी का देहांत उसी मकान में रहते हुवे हो गया था.. इसी वजह से उस मकान के अलावा सफायार ग्रीन फेस 2 में मकान किराये पर लिए थे.. कुछ सामान को शिफ्ट किये थे बाकी सामान केपिटल हाउस वाले मकान में ही था… रात्रि 10 बजे के आस पास वह जब बाहर से लौटा तो छोटा भाई पराग घर पर ही था,पुरानी बातो को लेकर ताना देने लगा.. बताया कि,मैंने शराब पी रखी थी संभवतः पराग ने भी शराब पीया था दोनों में बाहस बढ़ गई पराग मुझे धक्का मारा फिर मारपीट होने लगी
कुछ दिनों पहले मेरा सगाई टूटा था व काम में भी मद्दी की वजह से मैं पहले ही तनाव से गुजर रहा था गुस्से की वजह से मैंने कबर्ड में रखा देशी पिस्टल जिसको मेरे भाई ने एक साल पहले बीहार से कही से खरीद कर लाया था, निकाल कर पराग के ऊपर फायर कर दिया,गोली उसके सिर में लगी औऱ वह वही गिर गया.. मैं हड़बड़ा गया पश्चाताप भी हुआ मैंने मम्मी को phn लगाया औऱ बताया की मैंने भाई को मार दिया है उसने मज़ाक समझा तब मैंने माँ को विडिओ काल कर के दिखाया.. माँ ने बोला तू वही रुकना मैं अभी पुलिस को लेकर आती हूँ.. मैं डर गया औऱ पिस्टल गोली,पराग का दोनों फोन,आई कार्ड,अपना दोनों फोन आदि ले कर हड़बड़ी में अपनी जीप गाड़ी को लेकर भाग गया..!
बाद में पुलिस ने रात में ही पकड़ लिया था.. पूछ ताछ करने थाना ले आई..!
पुलिस ने तहकी कात के दौरान मौके से दो खाली खोके एक मेंगजीन, आरोपी पीयूष के कब्जे से एक जीप वाहन,एक देशी पिस्टल एक मैगजीन,17 जिन्दा कारतूस, मृतक पराग के दो फोन उसका आई कार्ड, आरोपी का दो  फोन आदि बरामद किये हैँ..!
आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर आज दिनांक 26.02.24 को ज्यूडीशियाल रिमांड पर भेज दिया गया है..!

अपराध क्रमांक 115/24, धारा 302 भादवी,25/27 आर्म्स एक्ट
थाना – विधानसभा

नाम मृतक

पराग झा पिता स्व संजय झा, 28 वर्ष, निवास सफ़ायर ग्रीन फेस/02
म न /440, थाना- विधानसभा  जिला रायपुर

नाम आरोपी

पीयूष झा पिता स्व संजय झा, 31 वर्ष, निवास -सफायर ग्रीन म न 440, थाना विधानसभा, जिला रायपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button