जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर हुसैनी सेना का बाईक जुलूस 3 सितंबर को…

रायपुर । जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर हर साल की तरह इस साल भी छत्तीसगढ़ हुसैनी सेना द्वारा 3 सितंबर दोपहर 3:00 बजे औलिया चौक मोती बाग रायपुर से विशाल बाइक जुलूस निकाला जाएगा। जो शहर का गस्त करता हुआ संजय नगर बकरा मार्केट में समाप्त होगा।
हुसैनी सेना के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नेहाल खान ने बताया की 3 सितंबर के हुसैनी सेना की बाइक रैली को सभी समाज के प्रमुखों के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष राहिल रउफ़ी की मौजूदगी में झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। जो कौमी एकता का प्रतीक होगा जिसमें संचालन के लिए महत्वपूर्ण पदाधिकारी की कमेटी बना दिया गया है और सभी को जिम्मेदारी दे दी गई है।
4 सितंबर को अस्पतालों में, वृद्ध आश्रम, कुष्ठ बस्तियों में फल एवं कंबल वितरण किया जाएगा, साथ ही 5 सितंबर के निकलने वाले समाज के जुलूस का स्वागत किया जाएगा रायपुर जिला अध्यक्ष आमिर कालू, रायपुर महानगर अध्यक्ष सूफी ओवैस, रायपुर शहर कार्यकारी अध्यक्ष अशफाक खान, नूर मोहम्मद आरिश अशरफी, फैजल अशरफी सब वार्डों में वार्ड कमेटियों की बैठक लेकर बाइक रैली को सफल बनाने हेतु जिम्मेदारियां दे रहे हैं।