छत्तीसगढ़
ओरछा मार्ग की सभी बसें बंद, नक्सलियों ने PLGA सप्ताह के पहले दिन मचाया उत्पात

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर में स्थित ओरछा मार्ग की तरफ नक्सलियों ने एक बार फिर उत्पात मचा दिया है। इसी बीच ओरछा जाने वाली सभी यात्री बसों को बंद करवा दिया गया है।
नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट में मजदूरों की मौत की वजह से माइनिंग कंपनी के ठेकेदार एचएन झा को मार देने की धमकी दी गई है। बता दें कि , 2 से 8 दिसंबर तक पीएलजीए सप्ताह करने की घोषणा नक्सलियों की तरफ से की गई है। आज इसका पहला दिन है, वहीं ग्रामीणों को भी PLGA सप्ताह मनाने की बात कही गई है।