देश
मणिपुर: असम राइफल्स के जवान ने अपने 6 साथियों पर फायरिंग कर खुद को भी मारी गोली

नई दिल्ली: असम राइफल्स के एक जवान ने मंगलवार रात मणिपुर में अपने छह साथियों पर फायरिंग कर खुद को भी गोली मार ली. अधिकारियों का दावा है कि इसका राज्य में चल रहे मौजूदा जातीय संघर्ष से कोई लेना-देना नहीं है. पुलिस ने कहा कि यह घटना दक्षिण मणिपुर में म्यांमार सीमा के पास तैनात असम राइफल्स बटालियन में हुई. गोलीबारी की घटना में घायल हुए सभी 6 मणिपुर के बाहर के रहने वाले हैं म णिपुर पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, सभी घायलों को आगे के इलाज के लिए सैन्य अस्पताल ले जाया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस ने साफ किया कि गोलीबारी की घटना का राज्य में चल रहे जातीय संघर्ष से कोई संबंध नहीं है.