देश
पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों के गोल्डन टैम्पल प्लाजा 31 जुलाई तक सैलानियों के लिए बंद

चंडीगढ़. पंजाब के पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों के विभाग अधीन आते श्री आनंदपुर साहिब में स्थित विरासत-ए-खालसा, श्री चमकौर साहिब में दास्तान-ए-शहादत और अमृतसर में गोल्डन टैम्पल प्लाजा छिमाही रख-रखाव के मद्देनजर 31 जुलाई तक सैलानियों के लिए बंद रहेंगे।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उक्त अजायब घरों को हर साल जनवरी और जुलाई के अंतिम हफ्ते में सैलानियों के लिए बंद रखा जाता है, जिससे इनकी मुरम्मत और रख-रखाव संबंधी काम किए जा सकें।