क्राइम

एक भाई ने अपनी बहनों की जाली दस्तखत कर 12 500 रूपये की धोखाधड़ी

जाहिद खान…….बालोद। एक भाई ने अपनी बहनों की जाली दस्तक कर सहमति पत्र बनवाकर नोटरी में सत्यापित कर सोसायटी के खाते से 16513 रुपये किसान क्रेडित कार्ड के माध्यम से ऋण स्वीकृत करवाकर 12 500 रूपये की धोखाधड़ी करने के मामले सामने आया है।जमीन बटवारे का केस बालोद तहसीलदार न्यायालय में मामला लंबित है। अर्जुन्दा  थाना क्षेत्र के ग्राम कुरदी की उमा देवी एवं अर्जुनी, तह. डोंगरगांव की कांतिबाई ने ग्राम बघमरा निवासी राजेन्द्र कुमार देवांगन , तोमन लाल निषाद , दानवीर के खिलाफ बालोद थाने में लिखित शिकायत किया है।पुलिस ने तीनो के खिलाफ धारा 420,467,468,471,34 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। उमा देवी एवं कांतिबाई ने बताया कि ग्राम बघमरा प.ह.नं. 07 तह. बालोद में हम भाई, बहनों एवं माताजी के संयुक्त नाम में खसरा क्रमांक 390/1 रकबा 0.3800 हे0 कृषि भूमि राजस्व अभिलेख में दर्ज है। उमादेवी देवांगन उम्र लगभग 47 वर्ष आ0 स्व. हिरामन, धर्मपत्नि  सुरेन्द्र कुमार देवांगन, निवासी मकान क्रमांक 115, वार्ड कमांक 06, ग्राम कुरदी, पोस्ट डुन्डेरा, तह. व जिला बालोद , श्रीमती कांतीबाई उम्र लगभग 49 वर्ष आ0 स्व. हिरामन, पति स्व. महावीर, निवासी मकान कमांक 262, वार्ड क्रमांक 12, ग्राम अर्जुनी, तह. डोंगरगांव जिला राजनांदगांव , श्रीमती रेवतीबाई आ0 स्व. हिरामन उम्र लगभग 53 वर्ष आ0 स्व. हिरामन, पति गणेश राम देवांगन, निवासी मकान क्रमांक 250 ग्राम कुरदी पोस्ट डुन्डेरा, तह. व जिला बालोद (छ.ग.) (द) राजेन्द्र कुमार आ0 स्व. हिरामन उम्र लगभग 50 वर्ष, निवासी- ग्राम व पोस्ट  बघमरा, थाना तह. व जिला बालोद (छ.ग.) (इ) स्व. सोनाबाई बेवा स्व. हिरामन उम्र लगभग 72 वर्ष, निवासी ग्राम व पोस्ट बघमरा, थाना तह. व जिला बालोद (छ.ग.), माताजी सोनाबाई का निधन ग्राम बघमरा तह. व जिला बालोद में 18/08/2022 को हो चुका है।  उपरोक्त कृषि भूमि खसरा क्रमांक 390/1, रकबा 0.3800 हे0 कृषि भूमि में हम सभी भाई बहनों की बराबर की हिस्सेदारी है जिसके बंटवारा से संबंधित प्रकरण न्यायालय तहसीलदार बालोद में  परमेश्वर मण्डावी के न्यायालय में विचाराधीन  है।अनावेदक राजेन्द्र कुमार ने अपने दो साथियों/गवाह दानवीर आ0 स्व0 विनय निषाद तथा तोमन पिता स्व. गीतन दोनो निवासी ग्राम बघमरा तह.  बालोद से मिलकर कुटरचित ढंग से  बहन कान्तिबाई के जाली दस्तखत कर सहमति पत्र बनवाकर तथा उक्त सहमति पत्र को आर.के. चन्द्राकर नोटरी बालोद से सत्यापित करवाकर आदिम जाति सेवा सहकारी समिति शाखा मेढ़की में जमा कर  10.06.2022 को राजेन्द्र कुमार ने खाता क्रमांक 1318 में कुल 16513 रुपये किसान क्रेडित कार्ड के माध्यम से ऋण स्वीकृत करवा लिया है। राजेन्द्र कुमार ने 16513 रुपये में से 12,500 रुपये नगद आहरण किया है तथा शेष राशि 4013 रु. का खाद क्रय में समावेश करवा दिया है जिसका हमें जानकारी पूर्व में नही थी । आदिम जाति सेवा सहकारी समिति शाखा मेढकी में जाने पर 19.09.2022 को इसकी जानकारी हुई ।  01.06.2022 को निष्पादित सहमति पत्र में बिना हमारी सहमति के हमारा (उमादेवी देवांगन, कांन्ति बाई) दस्तखत कर हमारे नाम से ऋण लेना अपराध की श्रेणी में आता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button