छत्तीसगढ़मुख्य समाचार
आई टी की टीम पहुँची बालोद तांदुला रिजॉर्ट में दी दबिश
जाहिद खान की रिपोर्ट बालोद से

आई टी की टीम पहुँची बालोद तांदुला रिजॉर्ट में दी दबिश
बालोद जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट के पास में बना हुआ तांदुला रिसोर्ट में आज आईटी की सुबह से दी गई दबिश आईटी की टीम पूरे दस्तावेजों एवं जानकारी ले रही है कहीं-कहीं यह मामला अभी भिलाई रायपुर समेत कई जगह आईटी की टीम दबिश की है जिसमें पूर्व मंत्री अमरजीत भगत एवं चौहान ग्रुप शामिल है उन्ही से जोड़कर देखा जा रहा है लेकिन अभी तक इस कार्यवाही की आधिकारिक पुष्टि नही हुई है अधिकारियों से बात करने पे कहा गया कार्रवाई पूरी होने के बाद में ही कोई जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी अभी वहां आम लोगो के आने जाने में प्रतिबंधित है।