मुख्य समाचार

जोन कार्यालय में प्रतिदिन शराब का सेवन कर रहे कर्मचारी — प्रशासन मौन

जोन क्रमांक-05, जल विभाग, नगर निगम

क्राइम छत्तीसगढ़……रायपुर। नगर निगम के जोन क्रमांक 05 अंतर्गत जल विभाग में कार्यरत लाइनमैन सुनील यादव वर्ष 1997 से निरंतर एक ही पद पर और एक ही स्थान पर कार्यरत हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुनील यादव प्रतिदिन जल विभाग के कार्यालय (छोटी पानी टंकी स्थित) में बैठकर खुलेआम शराब का सेवन करते हैं।

 

 

 

यह भी बताया जा रहा है कि सुनील यादव अपने प्रभाव और कथित रसूख का इस्तेमाल करते हुए यह दावा करता है कि – “मैं अधिकारियों को खर्चा-पानी देता हूं, इसलिए 27 साल से एक ही जगह पर बना हूं और रिटायरमेंट तक यहीं बना रहूंगा। चाहे पार्षद हो, कलेक्टर, कमिश्नर या मंत्री – मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। जल विभाग में वही होगा जो मैं चाहूंगा।”

रायपुर के खिलाड़ियों का दबदबा: छत्तीसगढ़ स्तरीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण पदक

 

सबसे गंभीर बात यह है कि उक्त व्यक्ति के विरुद्ध कई बार शिकायतें की जा चुकी हैं – जिनमें कलेक्टर, निगम आयुक्त, उप मुख्यमंत्री तक को शिकायत भेजी जा चुकी है। यहां तक कि सुशासन तिहार कार्यक्रम में भी इस विषय को उठाया गया, परंतु अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

वंशिका सैनी की कनाडा में संदिग्ध मृत्यु की उच्च स्तरीय जांच की मांग — विजय झा

 

प्राप्त सूत्रों के अनुसार, सुनील यादव को जल विभाग के कार्यपालन अभियंता लाल महेंद्र सिंह, और अन्य कर्मचारी कमलेश एवं मिथलेश का संरक्षण प्राप्त है। कार्यपालन अभियंता स्वयं यह कहते पाए गए हैं कि — “सुनील यादव पुराना कर्मचारी है, इसलिए उसे नहीं हटाया जा रहा।”

ग्रामीण इलाकों में ई-ऑफिस का भविष्य अधर में: सरकार के कागजी आदेशों पर विजय झा का करारा प्रहार

 

प्रशासन की निष्क्रियता और आंतरिक संरक्षण के कारण न केवल विभागीय अनुशासन प्रभावित हो रहा है, बल्कि अन्य कर्मियों में भी असंतोष व्याप्त है। यह स्थिति पारदर्शिता, अनुशासन और सुशासन के सिद्धांतों के प्रतिकूल है।

ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत बड़ी कार्रवाई: रायपुर रेंज पुलिस ने दिल्ली से तीन शातिर आरोपी किए गिरफ्तार

 

हम मांग करते हैं कि इस विषय की उच्चस्तरीय जांच कर तत्काल कार्रवाई की जाए, ताकि कार्यालयों में अनुशासन और मर्यादा पुनर्स्थापित की जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button