ग्राम चिखली में नगर पालिका दल्लीराजहरा के उपाध्यक्ष संतोष देवांगन को रोककर चार अज्ञात युवकों ने जान से मारने की धमकी दी

ग्राम चिखली में नगर पालिका दल्लीराजहरा के उपाध्यक्ष संतोष देवांगन को रोककर चार अज्ञात युवकों ने जान से मारने की धमकी दी
बालोद ।जिले के ग्राम चिखली में नगर पालिका दल्लीराजहरा के उपाध्यक्ष संतोष देवांगन को रोककर चार अज्ञात युवकों ने जान से मारने की धमकी दी। संतोष ने बताया कि 2 मार्च को बाइक से ग्राम ठेमाबुजुर्ग स्थित फार्म हाऊस जा रहा था। इस दौरान रात 8.45 बजे ग्राम चिखली के पहले सड़क किनारे एक अज्ञात व्यक्ति ने रोका। जिसके बाद तीन अज्ञात व्यक्ति पहुंचे फिर नेतागिरी बहुत हो गया, हमारे आदमी के खिलाफ शिकायत करते हो कहकर चारों गाली गलौज कर धमकाने लगे। एक सप्ताह बाद जान से मारने की धमकी दी। डर के कारण कुछ नहीं बोल पाया। चारों युवक की उम्र लगभग 30 से 35 साल के बीच की है। महाराष्ट्रीयन भाषा में बातचीत कर रहे थे। कुछ देर बाद बिना नंबर का बोलेरो वाहन आया जिसमें सभी युवक बैठकर चले गए। डौंडी थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 34, 341, 506 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।