कोण्डागांव पुलिस को मिली एक और सफलता। भारी मात्रा में नक्सलियों के डम्प सामग्री को सुरक्षा बलों ने किया बरामद।

मोहम्मद अकरम……. केशकाल। जिला कोण्डागांव में श्री सुन्दरराज पी. (भा.पु.से.) पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज, जगदलपुर (छ0ग०), पुलिस उप महानिरीक्षक उत्तर बस्तर रेंज, कांकेर श्री कन्हैया लाल ध्रुव (भा.पु.से.) के कुशल मार्गदर्शन एवं श्री वॉय अक्षय कुमार (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव के निर्देशन तथा श्री रूपेश कुमार डाण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ऑप्स जिला कोण्डागांव के पर्यवेक्षण में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में दिनांक 18.07.2024 को सूचना प्राप्त हुई कि जिला कांकेर व कोण्डागांव के सीमावर्ती ग्राम उसेली, अड़ेंगा, राजपुर, डुवाल, कुदालवाही व आसपास क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति बनी हुई है उक्त सूचना पर दिनांक 18.07.2024 को जिला कोण्डागांव से श्री अनिल विश्वकर्मा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी फरसगांव, श्री भूपतसिंह धनेश्री, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशकाल व श्री लक्ष्मण सिंह पोटाई, उप पुलिस अधीक्षक डीआरजी/बस्तर फाईटर्स के नेतृत्व में जिला बल, डीआरजी, बस्तर फाइटर्स की टीम व जिला कांकेर से डीआरजी की संयुक्त टीम ग्राम उसेली, अड़ेगा, राजपुर, डुवाल, कुदालवाही व उसके आसपास क्षेत्र की ओर रवाना हुये थे कि कुदालवाही पहाड़ी पहुंचने से पूर्व ही नक्सलियों को पुलिस की आने की सूचना प्राप्त हुई जिससे नक्सली पुलिस को आता देख आनन-फानन में अपना डेरा छोड़ कर भागने में सफल हो गये।
बाद पुलिस पार्टी द्वारा कुदालवाही पहाड़ी का घेराबंदी कर सुरक्षा पूर्वक सर्चिग करने पर उनके डेरा से भारी मात्रा में विस्फोटक व दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद किया गया जो निम्नानुसार है –
सामग्री
01 काली वर्दी 09 पेंट और शर्ट
02 कॉमबेट वर्दी 03 थान
03 वायरलेस सेट 01 नग
04 रिमोट स्वीच 02 नग
05 वायर बण्डल 06
06 स्लीपर 01, जूता 04 जोड़ी
07 सेलो टेप 04 नग
08 वेल्को काला व सफेद 02 बण्डल
09 स्वीच बोर्ड 01 नग
10 मेडिसिन
11 नक्सल साहित्य
12 बेल्ड 03 नग
13 कॉमबेड कैप 10 नग
14 रेडियो 01 नग
15 कटर व्हील 02 नग
16 सीरिंज
17 सफेद कपड़ा 01 नग
18 मच्छरदानी 01 नग
19 लूंगी 03 नग
20 प्लास्टिक ड्रम 05 नग
21 सोल्डर मशीन 02 नग
22 लोह रॉड
23 लाईटर 05 नग
24कैल्कुलेटर 01 नग
25 बैटरी 03 नग
26 नक्सल पाम्पलेट
27 लाल कपड़ा 02 नग
28 अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री