महादेवा टाटा मोटर्स देवपुरी में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम।

रायपुर. बता दे की सड़क सुरक्षा को लेकर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 दिनांक 15 जनवरी से 14 फरवरी 2024 तक मनाया जा रहा है इसी कड़ी में महादेवा टाटा मोटर्स देवपुरी शाखा में सड़क सुरक्षा पर कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला में यातायात प्रशिक्षक टीके भोई एवं आरक्षक सहदेव वर्मा द्वारा कंपनी के सदस्य एवं कार्यरत कर्मचारियों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट धारण करें.
दो पहिया चलाते समय हमेशा हेलमेट धारण करें, मोबाइल से बात करते हुए कभी भी वाहन चालन ना करें, नशे की हालत में वाहन चालन न करें, निर्धारित एवं नियंत्रित गति में वाहन चालन करें , सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करने हेतु गुड सेमेरिटन योजना की जानकारी दी गई,साथ ही यातायात के सभी नियमों का पालन करने अपील किया।
कार्यक्रम में टिकरापारा थाना प्रभारी श्री दुर्गेश रावटे द्वारा कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों को जो भी रायपुर शहर में अन्य शहर से आकर या अन्य राज्य से आकर किराए में निवासरत है उन्हें किरायानामा भरकर संबंधित थाने में जानकारी देने बताया गया। कार्यक्रम में कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री सोढ़ी जी ,पचपेड़ी नाका यातायात थाना प्रभारी श्री सुशील चंद्र कर्ष, थाना टिकरापारा एवं यातायात के कर्मचारी एवं कंपनी में कार्यरत लगभग 160 सदस्य / कर्मचारी उपस्थित थे।