छत्तीसगढ़
झीरम घाटी हत्याकांडः एनआईए ने जारी की 19 वांटेड नक्सलियों की लिस्ट

रायपुर। एनआईए ने झीरमघाटी हत्याकांड में शामिल 19 वांटेड नक्सलियों की लिस्ट जारी की है। इन नक्सलियों की तलाश की जा रही है। इन नक्सलियों का पता बताने वालों के लिए इनाम की घोषणा भी की गई है। बता दें कि, 2013 में झीरमघाटी में नक्सलियों ने कांग्रेस के बड़े नेताओं समेत 32 लोगों की हत्या कर दी थी।
एनआईए की ताजा जारी लिस्ट में कुख्यात नक्सली रमेश उर्फ कुम्मा दादा पर 7 लाख रुपए का इनाम, गणेश उर्फ राजेश तिवारी पर 7 लाख, भगत हेमला उर्फ बदरू, बारसे सुक्का उर्फ देवा, जयलाल मांडवी उर्फ गंगा, सोमा सोढ़ी उर्फ मांडवी सीमा पर 5-5 लाख का इनाम घोषित किया है।
इसके अलावा कुरसन सन्नी उर्फ कोसी, बदरू मोड़ियाम, तेलम आयतू पर 2 लाख 50 हजार का इनाम, इसके अलावा कई अन्य नक्सलियों का पता बताने पर 1 लाख और 50 हजार का इनाम घोषित किया गया है।