मुख्य समाचार

सीरत-ए-हसनैन क्विज़ प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया शानदार दीन-ए-इल्म का जज़्बा

जाहिद खान…….बालोद। ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन, ज़िला बालोद की जानिब से जामा मस्जिद बालोद के पास स्थित जमात खाना में आज सीरत-ए-हसनैन क्विज़ प्रतियोगिता का शानदार आयोजन किया गया। इस दीन पर आधारित क्विज़ में जिले के विभिन्न हिस्सों से कुल 95 बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

 

प्रतियोगिता को दो वर्गों में विभाजित किया गया

कक्षा 1वीं से 5वीं और कक्षा 6वीं से 8वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए। बच्चों से इस्लामी तालीम और हज़रत हसन व हुसैन रज़ि. अ. से जुड़ी अहम जानकारी पर आधारित सवाल पूछे गए, जिनका बच्चों ने बेहतरीन और आत्मविश्वास भरा जवाब दिया।

 

अमलीडीह जोन-10 में वर्ल्ड मिशन सोसाइटी चर्च ऑफ़ गॉड का स्वच्छता अभियान, युवाओं ने दिया स्वच्छता का संदेश

इनाम और हौसला अफज़ाई

प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को निम्नानुसार ईनाम दिए गए:

कक्षा 1वीं से 5वीं:

प्रथम स्थान – ₹1500 नगद, सनद व कलम

द्वितीय स्थान – ₹1000 नगद, सनद व कलम

तृतीय स्थान – ₹500 नगद, सनद व कलम

कक्षा 6वीं से 8वीं:

प्रथम स्थान – ₹2000 नगद, सनद व कलम

द्वितीय स्थान – ₹1500 नगद, सनद व कलम

तृतीय स्थान – ₹1000 नगद, सनद व कलम

इसके साथ ही सभी प्रतिभागी बच्चों को ₹100 नगद, एक कलम और सनद देकर सम्मानित किया गया, जिससे उनका हौसला और अधिक बढ़ा।

 

स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षकों की हुंकार – 1 अगस्त से प्रदेशव्यापी आंदोलन, सरकार को चेतावनी

विशिष्ट उपस्थिति और सहयोगका र्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे:

जनाब आदिल हामिद सिद्दीकी (प्रदेश कार्यसमिति सदस्य)

हाजी जाहिद अहमद खान (संभाग अध्यक्ष)

अज़हर कुरैशी (जिला अध्यक्ष, ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन बालोद)

रहीम मोहम्मद (जिला सचिव)

हसनात सिद्दीकी (जिला सोशल मीडिया प्रभारी)

साथ ही अन्य पदाधिकारी – हकीम ताज, इस्माईल खान, रिज़वान कुरैशी, आवेश मेमन, बशीर खान, और हमशिरा ग्रुप से शाहिना कुरैशी।

धार्मिक मार्गदर्शन हेतु मौजूद रहे जामा मस्जिद बालोद के ईमाम शकील रज़ा चिश्ती साहब और नायब इमाम मुस्ताक पटेल, साथ ही इंतजामिया कमेटी के सदर शहीद अहमद खान व बालोद के अन्य गणमान्य नागरिक।

यह आयोजन न सिर्फ बच्चों की दीन-ए-इल्म में रुचि को प्रोत्साहित करने वाला रहा, बल्कि मुस्लिम समाज में एकता, तरक्की और तालीम की रोशनी को आगे बढ़ाने की दिशा में एक अहम क़दम भी साबित हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button