मुख्य समाचार
सीरत-ए-हसनैन क्विज़ प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया शानदार दीन-ए-इल्म का जज़्बा

जाहिद खान…….बालोद। ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन, ज़िला बालोद की जानिब से जामा मस्जिद बालोद के पास स्थित जमात खाना में आज सीरत-ए-हसनैन क्विज़ प्रतियोगिता का शानदार आयोजन किया गया। इस दीन पर आधारित क्विज़ में जिले के विभिन्न हिस्सों से कुल 95 बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता को दो वर्गों में विभाजित किया गया
कक्षा 1वीं से 5वीं और कक्षा 6वीं से 8वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए। बच्चों से इस्लामी तालीम और हज़रत हसन व हुसैन रज़ि. अ. से जुड़ी अहम जानकारी पर आधारित सवाल पूछे गए, जिनका बच्चों ने बेहतरीन और आत्मविश्वास भरा जवाब दिया।
इनाम और हौसला अफज़ाई
प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को निम्नानुसार ईनाम दिए गए:
कक्षा 1वीं से 5वीं:
प्रथम स्थान – ₹1500 नगद, सनद व कलम
द्वितीय स्थान – ₹1000 नगद, सनद व कलम
तृतीय स्थान – ₹500 नगद, सनद व कलम
कक्षा 6वीं से 8वीं:
प्रथम स्थान – ₹2000 नगद, सनद व कलम
द्वितीय स्थान – ₹1500 नगद, सनद व कलम
तृतीय स्थान – ₹1000 नगद, सनद व कलम
इसके साथ ही सभी प्रतिभागी बच्चों को ₹100 नगद, एक कलम और सनद देकर सम्मानित किया गया, जिससे उनका हौसला और अधिक बढ़ा।
स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षकों की हुंकार – 1 अगस्त से प्रदेशव्यापी आंदोलन, सरकार को चेतावनी