खेल
प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा जी राजनांदगांव प्रवास के दौरान तीरंदाजी मैदान में आ कर तीरंदाजो का हौसला बढ़ाया एवं तुरंत कोच की भर्ती के लिए कलेक्टर को सुझाव दिए

प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा जी राजनांदगांव प्रवास के दौरान तीरंदाजी मैदान में आ कर तीरंदाजो का हौसला बढ़ाया एवं तुरंत कोच की भर्ती के लिए कलेक्टर को सुझाव दिए
छत्तीसगढ़ प्रदेश के डिप्टी सीएम आदरणीय विजय शर्मा जी और माननीय कवर्धा जिले के 15वर्ष पहले से जिले के उपाध्याच रहे है राजनांदगांव प्रवास के दौरान तीरंदाजी मैदान में आ कर तीरंदाजो का हौसला बढ़ाया और कहा कि तीरंदाजी में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी, सभी संसाधन और कोच उपलब्ध कराया जायेगा , तीरंदाजो ने कोच के बारे में कहा यहां से कई राष्ट्रीय पदक तीरंदाज है, किंतु कोच नहीं होने के कारण बहुत असुविधा होती है माननीय मंत्री जी ने तुरंत कोच की भर्ती के लिए कलेक्टर को सुझाव दिए।