राजधानी रायपुर के लालपुर शराब दुकान में ओवर रेटिंग का धंधा जोरों पर, कोचियों को भारी मात्रा में सप्लाई

ज़ोहेब खान……..रायपुर। राजधानी की लालपुर शराब दुकान में ओवर रेटिंग और अवैध शराब सप्लाई का गोरखधंधा बेधड़क चल रहा है। हमारी टीम द्वारा की गई जांच में यह खुलासा हुआ कि गोवा शराब का निर्धारित मूल्य ₹130 है, लेकिन इसे 140 रुपये में बेचा जा रहा है। यह गैरकानूनी धंधा दुकान के सुपरवाइजर खगेन कुमार साहू और आबकारी अधिकारी कमल कुडोपी की मिलीभगत से चल रहा है।
*माना शराब दुकान में घोटाला: सुपरवाइजर गौरव कुमार की अनियमितताएं उजागर, सरकारी राजस्व और ग्राहकों से ठगी का नया तरीका*
सूत्रों के अनुसार, लालपुर शराब दुकान से कोचियों को भारी मात्रा में शराब बेची जा रही है। एक मामले में 30 बियर एक साथ दी गई, जो नियमों का खुला उल्लंघन है। यही स्थिति सिर्फ लालपुर तक सीमित नहीं है, बल्कि सिलतरा और कुर्रा शराब दुकानों में भी कोचियों का राज चल रहा है। ये कोचिए दूर-दराज के इलाकों में अधिक दाम पर शराब बेचते हैं, और लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर मनमानी रेट पर शराब की बिक्री कर रहे हैं।
*सरोना शराब भट्ठी से 5 लाख की हेराफेरी: सुपरवाइजर सोनू साहू फरार, आबकारी विभाग पर उठे सवाल*
सरोना शराब भट्ठी से 5 लाख की हेराफेरी: सुपरवाइजर सोनू साहू फरार, आबकारी विभाग पर उठे सवाल
आबकारी विभाग द्वारा समय-समय पर नकली शराब पर कार्रवाई की जाती है और पुलिस भी निजात अभियान के तहत कदम उठाती है। फिर भी, कोचिए अपनी गतिविधियों को रोकने का नाम नहीं ले रहे हैं। यह कहीं न कहीं आबकारी विभाग की विफलता को दर्शाता है, जो राजधानी में अवैध शराब की बिक्री को रोकने में नाकाम साबित हो रहा है।
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशों की अनदेखी, मोवा थाना प्रभारी की मनमानी जारी*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशों की अनदेखी, मोवा थाना प्रभारी की मनमानी जारी
अब सवाल यह उठता है कि इन अवैध गतिविधियों पर कब तक अंकुश लगेगा और क्या इन सुपरवाइजरों और कोचियों पर कोई ठोस कार्रवाई होगी, या सिर्फ दिखावे के लिए खानापूर्ति की जाएगी?
*गृहमंत्री से नहीं संभल रही राज्य में क़ानून व्यवस्था, इस्तीफा दें -गोपाल साहू, प्रदेश अध्यक्ष,AAP*
गृहमंत्री से नहीं संभल रही राज्य में क़ानून व्यवस्था, इस्तीफा दें -गोपाल साहू, प्रदेश अध्यक्ष,AAP