Uncategorisedछत्तीसगढ़मुख्य समाचार
शाला प्रवेशोत्सव के कार्यक्रम में विधायक ने डीएम और डीईओ को हड़काया, कहा थोड़ा फोन रखेंगे सुन लेंगे मेरी बात, वीडियो हो रहा वायरल

ज़ोहेब खान …………एंकर :- प्रदेश में क़ल शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम मनाया गया है और इसी कड़ी में बेमेतरा के मटका में शाला प्रवेश उत्सव में शामिल होने विधायक दीपेश साहू, कलेक्टर रणवीर शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ कमल कपूर बंजारे भी पहुंचे थे। कार्यक्रम में बेमेतरा विधायक दीपेश साहू ने मंच से ही अधिकारीयों को खरी खोंटी सुना डाली।
उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के कामकाज के तरिके को छोड़कर वर्तमान पर ध्यान दें। पैसे वालों के बच्चे स्वामी आत्मानंद स्कूल में कैसे भर्ती हो रहे हैं। यह गरीब परिवार के बच्चों के शिक्षा के लिए बनाया। विधायक दीपेश साहू ने जिला शिक्षा अधिकारी और कलेक्टर से कहा की प्रवेश में गड़बड़ी नहीं चलेगी
।