छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ दौरे पर आ सकते है सीएम केजरीवाल

Assembly Election 2023 : प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है. अब चुनाव होने में चंद महीने ही बचे हैं. भाजपा और कांग्रेस और क्षेत्रीय दलों के अलावा आम आदमी पार्टी भी चुनावी मैदान में है. चुनाव को देखते हुए आप के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 19 अगस्त को रायपुर दौरे पर आ रहे हैं.
बता दें कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 19 अगस्त को रायपुर दौरे पर रहेंगे. प्रदेशभर के आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. कार्यक्रम में चुनावी मंत्र देंगे. घोषणा पत्र समिति के नेताओं से स्थानीय मुद्दों को लेकर फिडबैक ले सकते हैं. सीएम केजरीवाल टाउन हॉल कार्यक्रम के तहत रायपुर आ रहे हैं. विधानसभा चुनाव को लेकर गारंटी कार्ड भी जारी कर सकते हैं.