क्राइम
बहन की लव मैरिज से नाराज चचेरे भाई ने किया जीजा का निर्मम हत्या, आरोपी गिरफ्तार

ज़ोहेब खान……….रायपुर। रायपुर जिले के तिल्दा नेवरा में बहन की लव मैरिज से नाराज़ चचेरे भाई द्वारा अपने जीजा की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ग्राम तुलसी निवासी ओमप्रकाश रात्रे उर्फ गोला का शव 1 नवंबर की सुबह गांव के बाहर एक कुएं के पास लहुलुहान हालत में मिला। मृतक के शरीर पर 20 से अधिक धारदार हथियार के हमले के निशान थे।
सुबह खेत जाने वाले ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
दो दिन बाद, पुलिस ने मृतक के साले हेमकुमार साहू को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने हत्या करना स्वीकार किया। बताया जा रहा है कि हेमकुमार आदतन अपराधी है और उसने बहन की लव मैरिज से नाराज़ होकर यह खौफनाक कदम उठाया।