क्राइम
CG Crime News : ब्लेड से हमला कर भाई-बहन को लहूलुहान किया

बिलासपुर :सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जरहाभाटा शिव मंदिर के पीछे रहने वाले सिद्धार्थ यादव अपने घर के बाहर अपने परिवार के साथ खड़ा था इसी बीच जरहाभाटा निवासी श्यामू यादव सिद्धार्थ के घर के सामने ही गाली गलौज कर रहा था मना करने पर श्यामू यादव ने अपने पास रखें ब्लेड से उसे पर वार कर दिया।
जिससे सिद्धार्थ यादव के गर्दन् में चोट आई है, वही बीच बचाव कर रही सिद्धार्थ की बहन प्रिया यादव के नाक पर भी वार कर दिया घटना में दोनों भाई बहनों को गंभीर चोटे आई है, घटना की जानकारी लगते ही सिविल लाइन पुलिस ने आरोप श्यामू यादव को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं घायलों का इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है।