
मो. अकरम………केशकाल, जगदलपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने जगदलपुर शहर के विभिन्न शासकीय विद्यालयों में सरस्वती साइकिल योजना के तहत 326 छात्राओं को साइकिलें वितरित कीं। कार्यक्रम का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या क्रमांक 2, महारानी लक्ष्मीबाई विद्यालय, पंडरीपानी और अन्य स्कूलों में हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से किया गया। किरण देव ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि “छात्र जीवन जीवनकाल का स्वर्णिम समय होता है, इस दौरान लक्ष्य तय कर कड़ी मेहनत करनी चाहिए। शिक्षा का महत्व सर्वोपरि है, और सरकार की मंशा है कि सभी छात्र-छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया जाए।”
विधायक ने कहा कि सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत छात्राओं को साइकिल दी जा रही है ताकि उन्हें स्कूल आने में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी स्कूलों को बेहतर बनाया जाएगा ताकि किसी तरह की कमी न हो।
इस अवसर पर महापौर सफीरा साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीराम कश्यप सहित कई गणमान्य व्यक्ति और विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।