क्राइमछत्तीसगढ़

21 नग मवेशियों को परिवहन करते हुए 04 आरोपी गिरफ्तार

बालोद। थाना पुरूर पुलिस की टीम को दो पिकप वाहनों में 21 नग मवेशियों को परिवहन करते हुए 04 आरोपीयो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। थाना प्रभारी पुरूर शिशुपाल सिन्हा ने बताया कि मुखबिर से एक सफेद पिकप वाहन कमांक सीजी 04 पी एच 3156 तथा एक नीला पिकप वाहन कमांक सीजी 08 ए व्ही 5069 के चालक तथा कन्डेक्टर द्वारा उक्त दोनो पिकप वाहन में अवैध रूप से मवेशी भरकर अवैध रूप से धमतरी तरफ से चारामा कि ओर जा रहे हैं कि सूचना पर थाना पुरूर पुलिस द्वारा एन एच 30 मार्ग राजारावपठार ग्राम करेंझर में एमसीपी लगाकर दोनो वाहनो को रोककर चेक करने पर दोनो वाहनो में गौवंश मवेशी को परिवहन करते पकडा गया। जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम वाहन कमांक सीजी 04 पी एच 3156 का चालक लोमस साहू पिता संजय साहू उम्र 22 वर्ष साकिन खरतुली थाना अर्जुनी जिला धमतरी छ0ग0 ,दुष्यंत साहू पिता घनाराम साहू, उम्र 19 वर्ष बागतराई थाना पुरूर . वाहन कमांक सीजी 08 ए व्ही 5069 का चालक इन्द्रजीत साहू पिता भूवन लाल साहू उम्र 33 वर्ष साकिन भखारा वार्ड कमांक 04 नवा गली पारा थाना भखारा जिला धमतरी छ0ग0 , भूपेन्द्र यादव पिता बसंत यादव उम्र 26 वर्ष साकिन वार्ड कमांक 06 महावीर चौक भखारा थाना भखारा जिला धमतरी छ०ग० का रहने वाला बताये उक्त दोनो वाहन में 21 नग मवेशी भरकर पोटियाडीह धमतरी से ग्राम मुसुरकुट्टा ले जाना बताये। तथा मौके पर गवाहो के वाहन उक्त दोनो पिकप वाहनो की तलाशी ली गई। एक सफेद पिकप वाहन क्रमांक सीजी 04 पी एच 3156 में कुल 10 नग मवेशी जिसमें 04 नग गाय लाल, 04 नग पीयूरा, 02 नग बछडा लाल कुल 10 नग तथा एक नीला पिकप वाहन कमांक सीजी 08 ए व्ही 5069 में 07 नग लाल बछडा, 04 नग पीयूरा कुल 11 नग फूल जुमला 21 नग को दुस-दुस कर कुरता पूर्वक भरकर बिना चारा पानी के व्यवस्था के पिकप में भरा गया था। उक्त मवेशीयो को हितेश वर्मा निवासी विवेकानंद कॉलोनी धमतरी के द्वारा भरवाने से ले जाना बताये। उक्त आरोपीयो के विरुध्द विधिवत कार्यवाही कर थाना पुरूर में धारा छ0ग0 कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,6,10 पशुओ के प्रति कुरता का निवासरण अधिनियम 1960 की धारा 11(1) (डी) पंजीबध्द कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। तथा आरोपीयो को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त प्रकरण में पुलिस थाना पुरूर प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा, सउनि रूपेश्वर राम भगत, प्र०आर० विश्वजीत साहू, आरक्षक लिखन साहु, किशोर साहू, संदीप यादव, गुणेश यादव, सुरेश पटेल, छोटू सोनकर, उमाशंकर जारके, थनेन्द्र देवांगन की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button