दौड़ की तैयारी कर रहीं छात्राओं को ट्रक ने कुचला, एक की मौत, दो गंभीर घायल

क्राइम छत्तीसगढ़…………शिवपुरी (मध्य प्रदेश)। स्कूल की दौड़ प्रतियोगिता की तैयारी कर रही तीन छात्राओं को एक तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया, जिसमें एक छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल छात्राओं को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसा शिवपुरी जिले के एक हाईवे के पास सर्विस लाइन पर हुआ, जहां दौड़ पूरी करने के बाद तीनों छात्राएं आराम कर रही थीं। तभी अचानक एक अनियंत्रित ट्रक रेलिंग तोड़ते हुए उनके ऊपर चढ़ गया।
सड़क से गुजर रहे अन्य लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृत छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की। ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
सीएम को पत्र लिखने सांसद बृजमोहन अग्रवाल से आग्रह : दै.श्र.मो.
यह दर्दनाक हादसा इलाके में गहरा शोक और आक्रोश का कारण बन गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।