क्राइम

ग्राम टेकापर में हत्या के प्रयास के तीन आरोपी गिरफ्तार

बालोद पुलिस ने तेज कार्रवाई कर मामले का किया खुलासा

बालोद पुलिस ने तेज कार्रवाई कर मामले का किया खुलासा

 

जाहिद खान………बालोद। बालोद जिले के ग्राम टेकापर में हत्या के प्रयास के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक विधि से संघर्षरत बालक भी शामिल है।

 

घटना का विवरण

दिनांक 2 नवंबर 2024 को रात्रि करीब 12:15 बजे ग्राम टेकापर के रामनगर कलामंच के पास एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान यह घटना घटी। कार्यक्रम में खिलेश नामक युवक के चिल्लाने पर सतीश कुमार यादव ने उसे मना किया। इस पर खिलेश पटेल, उसके साथी रोहन जोशी, और एक नाबालिग ने एक राय होकर सतीश को जान से मारने की धमकी दी और गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया।

खिलेश ने धारदार हथियार (थर्माकोल कटर ब्लेड) से सतीश पर वार किया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। इस संबंध में पीड़ित की शिकायत पर थाना बालोद में अपराध क्रमांक 564/24 के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक एस. आर. भगत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी, और अनुविभागीय अधिकारी देवांश सिंह राठौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रविशंकर पांडेय के नेतृत्व में मामले की जांच की गई। गवाहों और डॉक्टरी रिपोर्ट के आधार पर अपराध में धारा 109 (1) बीएनएस जोड़ी गई।

आरोपियों की पहचान कर उनके निवास स्थान पर छापा मारा गया। घटना में प्रयुक्त हथियार थर्माकोल कटर ब्लेड बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी

1. खिलेश पटेल (32 वर्ष) पिता निर्भय पटेल, निवासी ग्राम टेकापार

2. रोहन कुमार जोशी उर्फ छोटू (19 वर्ष) पिता नरेन्द्र जोशी, निवासी ग्राम टेकापार

3. एक विधि से संघर्षरत बालक

 

पुलिस टीम की विशेष भूमिका

आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी रविशंकर पांडेय, सउनि धरम भुआर्य, रामप्रसाद गजभिये, एचसी दुर्योधन यादव, आरक्षक वेद प्रकाश और मोहन कोकिला की अहम भूमिका रही।

पुलिस ने सभी आरोपियों को 18 नवंबर 2024 को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Optimized by Optimole