ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा निशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजिन किया गया

जाहिद खान……….बालोद। ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा पूरे प्रदेश में खिदमत ए खल्क के तहत प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सिराज के मार्गदर्शन में हर साल हुजुर पाक की आमद की खूशी में रक्तदान शिविर का आयोजन करते हुए आ रहे हैं। इस बार हमने नेत्र जांच शिविर का भी आयोजन किया।
इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए बालोद जिला में नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया रविवार 22-09-2024 को जामा मस्जिद परिसर बालोद में रखा गया था, जिसमें कुल 120 मरीजों की स्वास्थ्य जांच, नेत्र जांच किया गया। जिसमें 28 मरीजों को मोतियाबिंद पाया गया,जिनका निःशुल्क ऑपरेशन श्री बालाजी हास्पिटल मोवा रायपुर में किया जाएगा। प्रदेश संरक्षक सैय्यद फैसल रिज़वी ने बताया हमारा ये आयोजन हर मज़हब के लोगों के लिए था। केवल मानवता की सेवा के लिए था। हमारे इस आयोजन में सभी धर्म के मानने वालो ने इस शिविर में शामिल होकर हमारा हौसला अफजाई की। इस प्रोग्राम में इन सभी का योगदान रहा दुर्ग संभाग अध्यक्ष हाजी जाहिद अहमद, बालोद जिला संरक्षक हाजी सलीम तिगाला, इस्माइल खान, अरमान अंसारी, जिला सचिव रहीम मोहम्मद, जिला सह सचिव बशीर खान,हसनात सिद्दीक़ी।