सीएम को पत्र लिखने सांसद बृजमोहन अग्रवाल से आग्रह : दै.श्र.मो.
ज़ोहेब खान……..रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के 57 विभागों 40 से अधिक निगम मंडल आयोग बोर्ड सोसायटी में वर्षो से बिना नियुक्ति पत्र के, श्रमायुक्त दर का वेतन बिना बिचौलिये के सीधे प्राप्त करने वाले लगभग 36 हजार दैनिक मासिक श्रमिक कार्यरत है। मध्य प्रदेश में बिना नियुक्ति पत्र वाले, आवश्यकता अनुसार पद के अतिरिक्त रखे गए ऐसे 48 हजार श्रम दर वेतन पाने वालों का 2016 में काल्पनिक वेतनमान तय कर स्थाईकरण किया गया था।
दैनिक श्रमिक मोर्चा वर्षो से एक सुत्री स्थायीकरण कि माँग (म.प्र. 2016) निरन्तर रख रहा है। प्रदेश में बारीक कमिटी का गठन किया जा चुका है उसकी बैठके भी प्रारंभ हो चुकी है। कमिटी नियमित और अनियमित दोनो प्रकार के कर्मचारीयो के लिए बनाई गई है। अनियमित कर्मचारियो की नियुक्ति उसमे अब तक शुरू नहीं हुई है। सांसद रायपुर से भेट कर मोर्चा के पदाधिकारियों ने कमिटी में सदस्य बनाने की प्रकिया शीघ्र आरंभ करने एव दैनिक मासिक श्रमिको की मांगों, समस्याओं सबंधित 45 पृष्ठ का ज्ञापन सौंपा, जिसे मूलतः प्रेषित करते हुए, सीएम विष्णु देव साय जी को तीनो मुद्दों पर एक पत्र लिखने का आग्रह किया । जिस पर सवेंदनशील सासंद महोदय ने तत्काल आवश्यक टिप लिखा। इस मुलाकात में प्रवक्ता सत्यम शुक्ला, प्रदेश महासचिव आकाश दीप राठौर उपस्थित थे।