मुख्य समाचार

भालुझूलन में कोटवार सेवा भूमि पर अतिक्रमण रोकने के लिए अहम बैठक संपन्न

ज़ोहेब खान……रायपुर। 06 दिसंबर 2024 को धमतरी जिला कोटवार संघ के बैनर तले ग्राम भालुझूलन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (कुरूद) की उपस्थिति में हुई, जिसमें ग्राम के वरिष्ठ ग्रामवासियों और कोटवार संघ के पदाधिकारियों ने कोटवार सेवा भूमि पर अतिक्रमण के मुद्दे पर विचार-विमर्श किया।

रायपुर रेंज साइबर थाना की बड़ी कार्रवाई: सिम स्वैपिंग और शेयर ट्रेडिंग ठगी के मास्टरमाइंड गिरफ्तार

 

बैठक में तहसीलदार कुरूद ने स्पष्ट रूप से कहा कि ग्राम भालुझूलन में स्थित सेवा भूमि, जिसे कोटवार अशोक कुमार नगारची को कोटवारी सेवा पारिश्रमिक के रूप में शासन ने प्रदान किया है, पर किसी भी प्रकार का अनधिकृत अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

शहर कांग्रेस करेगी जोन-वार आंदोलन, नगर निगम की नीतियों और बढ़ती समस्याओं पर उठाएगी आवाज

 

ग्रामवासियों ने इस पर सहमति जताई कि उक्त भूमि पर फसल कटाई में कोई बाधा नहीं डाली जाएगी। इसके साथ ही तहसीलदार ने सख्त चेतावनी दी कि यदि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोहराई जाती हैं, तो दोषियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की जाएगी।

 

इस अहम बैठक में तहसीलदार कुरूद, कोटवार संघ के कानूनी सलाहकार और मार्गदर्शक श्री रुकेश नगारची, जिला अध्यक्ष सुरेश मानिकपुरी, उपाध्यक्ष मोहित अग्रवाल, और तहसील कोटवार संघ के अन्य पदाधिकारी व कोटवारगण उपस्थित रहे।

 

सभी ने बैठक के सकारात्मक परिणाम पर संतोष व्यक्त करते हुए ग्रामवासियों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button