छत्तीसगढ़मुख्य समाचार
“जल जीवन मिशन में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त: कलेक्टर उइके ने दी कड़ी चेतावनी”
कार्य में देरी पर एजेंसियों को ब्लैकलिस्ट करने और इंजीनियरों की जवाबदेही तय करने के निर्देश

नरेश कुमार ध्रुव…….फिंगेश्वर,गरियाबंद। जिले में जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति को लेकर कलेक्टर श्री बी.एस. उइके ने सोमवार को ठेकेदारों और निजी एजेंसियों की महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक में मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्यों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई।
कलेक्टर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पेयजल जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित किसी भी गांव या हितग्राही को नहीं छोड़ा जाएगा। जल जीवन मिशन भारत सरकार की प्राथमिक योजना है, और इसका उद्देश्य हर घर तक नल-जल कनेक्शन पहुंचाना है।
उन्होंने कहा कि निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण करना अनिवार्य है। कार्यों में देरी और लापरवाही पर उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे मामलों में संबंधित एजेंसियों का अनुबंध रद्द कर उन्हें ब्लैकलिस्ट किया जाएगा।
कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के सभी सब इंजीनियरों को कार्यों की सघन निगरानी करने के निर्देश दिए और कहा कि यदि निगरानी में लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही भी तय की जाएगी।
“महतारी वंदन योजना की 18वीं किस्त से खिले महिलाओं के चेहरे, मुख्यमंत्री साय को जताया धन्यवाद”
बैठक में अनुपस्थित रहे 12 ठेकेदारों एवं एजेंसियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए गए। इस दौरान ईई पीएचई श्री विप्लव घृतलहरे, सभी एसडीओ, ठेकेदार एवं निजी एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
“खाने में ज़हर पर सजा खत्म? मिलावटखोरों के हौसले बुलंद – आम आदमी पार्टी ने सरकार को घेरा”