खेल

अफगानिस्तान के लिए टॉप-4 की राह आसान नहीं, दक्षिण अफ्र

साउथ अफ्रीका वर्सेस अफगानिस्तान मुकाबला शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। तेम्बा बावूमा की अगुवाई वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम 8 मैच में से 6 जीतकर पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है, जहां उसका मुकाबला गुरुवार (16 नवंबर) को पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होना तय है। दूसरी तरफ अफगानिस्तान के लिए सेमीफाइनल में जगह बनाना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है। कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी के नेतृत्व में अफगानिस्तान ने 8 में से 4 मैच जीतकर दमदार प्रदर्शन किया है। अफगानिस्तान ने इंग्लैंड और पाकिस्तान जैसी टीमों को धूल चटाई है।

न्यूजीलैंड की टीम ने अपने आखिरी लीग मैच में श्रीलंका को हराकर टॉप-4 में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की तुलना में अफगानिस्तान का रनरेट खराब है लिहाजा उसे बड़े अंतर से जीत और दूसरे मैचों के नतीजे अनुकूल रहने की उम्मीद करनी होगी। अफगानिस्तान की टीम अगर अफ्रीका के खिलाफ 400 से ज्यादा रनों से जीत हासिल करती है तो वह सेमीफाइनल में जगह बनाने की हकदार होगी। वहीं पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड को 287 या उससे अधिक रनों से हराना होगा

इंग्लैंड और पाकिस्तान को हराने क बाद हशमतुल्लाह शाहिदी की टीम ने पांच बार की चैम्पियन आस्ट्रेलिया को लगभग हरा ही दिया था लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने चमत्कारिक पारी खेलकर जीत दिलाई।

टीमें- 

अफगानिस्तान-
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जदरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जदरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीबुर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान और नवीनुल हक।

दक्षिण अफ्रीका- तेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डिकॉक, रीजी हेंड्रिक्स, मार्को जेनसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कागिसो रबादा, तबरेज शम्सी, रेस वान डेर डुसेन , लिजाद विलियम्स।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button