क्राइम
पुरानी बस्ती पुलिस की तत्परता: अवैध चाकू के साथ युवक गिरफ्तार

ज़ोहेब खान……..रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर लाल उम्मेद सिंह के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौलतराम पोर्ते एवं नगर पुलिस अधीक्षक राजेश देवांगन के मार्गदर्शन में अपराधों पर अंकुश लगाने और चाकूबाजों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की है।
भाजपा संगठन महापर्व: बालोद में तीन नए मंडल अध्यक्षों की घोषणा, कार्यकर्ताओं में उत्साह
गिरफ्तारी का विवरण:
दिनांक 20 दिसंबर 2024 को मुखबिर से सूचना मिली कि बूढ़ा तालाब गार्डन के पास एक युवक संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त है और उसके पास अवैध चाकू है। सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को पकड़ने का प्रयास किया। आरोपी गजेंद्र धनकर उर्फ राहुल (पिता ईश्वर धनकर, उम्र 22 वर्ष, निवासी भीमनगर, महिषासुर मंदिर के पास) पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था, लेकिन पुलिस की तत्परता से उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया।
गुढ़ियारी वार्ड नं. 15 से डॉ. विजय देवांगन पार्षद पद के प्रबल दावेदार
जब्ती और कानूनी कार्रवाई:
आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध लोहे का चाकू बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 557/2024 धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर, उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।