सरकारी जमीन पर कॉलोनी का अवैध कब्जा! एंट्री गेट और ट्रांसफार्मर लगाकर रास्ता बंद, सैकड़ों लोग पहुंचे कलेक्टोरेट

ज़ोहेब खान……रायपुर: सोमवार को कलेक्टर जनदर्शन में सैकड़ों लोग एक बिल्डर की शिकायत लेकर पहुंचे, जिसने सरकारी जमीन पर कब्जा कर कॉलोनी का एंट्री गेट और ट्रांसफार्मर लगा दिया है। सुबोध सिंघानिया द्वारा विकसित सिंगापुर सिटी कॉलोनी ग्राम कोटा के पटवारी हल्का क्रमांक 51 में स्थित शासकीय भूमि पर बनाई गई है।
सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा:
शिकायतकर्ताओं के अनुसार, खसरा नंबर 184 (कोटा खार और गोगांव खार को जोड़ने वाला रास्ता) और खसरा नंबर 161 (करीब 7000 वर्गफुट भूमि) पर कॉलोनी का गेट बना दिया गया है। वहीं, खसरा नंबर 184/1 पर ट्रांसफार्मर लगाकर रास्ता बंद कर दिया गया है।
भूमि की कीमत:
खसरा नंबर 184 करीब एक एकड़ और खसरा नंबर 161 लगभग 7000 वर्गफुट है, जिनकी कुल बाजार कीमत लगभग दो करोड़ रुपये आंकी जा रही है। भू-माफियाओं के इस अवैध कब्जे से स्थानीय नागरिकों में गहरा आक्रोश है।
श्मशान घाट की भूमि पर भी कब्जा:
इसके अलावा, खसरा नंबर 180 जो कि श्मशान घाट की भूमि है, उसे भी भू-माफियाओं ने घेरकर रास्ता बंद कर दिया है। इस मामले में पूर्व पार्षद किशोर साहू ने कई बार राजस्व विभाग में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे भू-माफियाओं का हौसला और बढ़ गया है।
कार्रवाई की मांग:
शिकायतकर्ता मधुसूदन मिश्रा का कहना है कि यदि जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वे न्यायालय का दरवाजा खटखटाने पर मजबूर होंगे। स्थानीय निवासियों ने कलेक्टर से दोषियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई और अतिक्रमण हटाने की मांग की है।
देखना होगा कि प्रशासन अब क्या कदम उठाता है और क्या आम जनता को न्याय मिलेगा।