ऑपरेशन साइबर शील्ड की बड़ी कार्रवाई: साइबर ठगी में शामिल 4 एजेंट-ब्रोकर गिरफ्तार
अब तक 212 आरोपी गिरफ्तार, म्यूल अकाउंट नेटवर्क पर पुलिस की कड़ी नजर

ज़ोहेब खान……..रायपुर। रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री अमरेश मिश्रा के निर्देशन में साइबर ठगी के मामलों पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।
थाना गंज रायपुर द्वारा की गई इस कार्रवाई में बैंक खातों के माध्यम से साइबर ठगी में संलिप्त चार एजेंट-ब्रोकरों को गिरफ्तार किया गया है। ये आरोपी साइबर ठगों के लिए फर्जी बैंक खाते खुलवाते थे तथा उन खातों का संचालन कर ठगी की रकम को इधर-उधर करने का कार्य करते थे।
जोन कार्यालय में प्रतिदिन शराब का सेवन कर रहे कर्मचारी — प्रशासन मौन
पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ एवं तकनीकी विश्लेषण के आधार पर इन चार आरोपियों की पहचान की गई, जिनके द्वारा स्वयं बैंक खातों का संचालन किया जाता था। आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में साइबर ठगी की रकम प्राप्त होने की पुष्टि हुई है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
वंशिका सैनी की कनाडा में संदिग्ध मृत्यु की उच्च स्तरीय जांच की मांग — विजय झा
गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं:
1. सुनील वॉल्टर पिता जौवजॉन वॉल्टर (25 वर्ष), निवासी टाइप-1 छोटा पारा, बालाजी चौक, आरवीएच कॉलोनी, खमतराई
2. आरिफ मण्डावी पिता नंद कुमार मण्डावी (20 वर्ष), निवासी टाइप-02, डब्ल्यूआरएस कॉलोनी, पूजा पंडाल, खमतराई
3. संजय सिंह ठण्डन पिता कल्याण दास (30 वर्ष), निवासी वार्ड नं. 06, डब्ल्यूआरएस कॉलोनी, टाइप-1, खमतराई
4. मनीष कुमार वर्मा पिता गजानंद वर्मा (22 वर्ष), निवासी दुर्गा नगर, पंडरी
इनके विरुद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 79/25 धारा 317(2), 317(4), 317(5), 111, 3(5) बी एन एस के तहत मामला दर्ज किया गया है।
रायपुर के खिलाड़ियों का दबदबा: छत्तीसगढ़ स्तरीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण पदक
ऑपरेशन साइबर शील्ड के अंतर्गत अब तक कुल 212 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। रायपुर रेंज साइबर थाना द्वारा म्यूल अकाउंट्स की सतत जांच की जा रही है तथा खाता धारक, संवर्धक, बैंक एजेंट, सिम सप्लायर एवं अन्य संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत बड़ी कार्रवाई: रायपुर रेंज पुलिस ने दिल्ली से तीन शातिर आरोपी किए गिरफ्तार