
रायपुर थाना पुरानी बस्ती रायपुर के अपराध क्रमांक 492 /2023धारा 379, 34 भादवि के प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी नितिन यादव उर्फ प्रेमलाल पिता पंचराम यादव उम्र 18 साल 1 माह 8 दिन पता टाटीबंध बस्ती साहूपारा शीतला मंदिर के पास थाना आमानाका रायपुर के कब्जे से एक ई रिक्शा क्रमांक सीजी 04 पीएफ 8211 एवं एक अपचारी बालक के कब्जे से एक चार्जर एवं स्विच बोर्ड कीमती 350000 को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी नितिन यादव को ज्यूडिशियल रिमांड पर माननीय jmfc न्यायालय रायपुर पेश किया गया।