ऑपरेशन साइबर शील्ड: म्यूल बैंक खातों से जुड़ी साइबर ठगी में तीन आरोपी गिरफ्तार

ज़ोहेब खबर……..रायपुर। रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री अमरेश मिश्रा के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत साइबर अपराध के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में रेंज साइबर थाना रायपुर द्वारा म्यूल बैंक खातों के संचालन और साइबर ठगी के मामले में तीन और मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
थाना सिविल लाइन, रायपुर में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक शाखा में खोले गए 104 म्यूल अकाउंट के माध्यम से लगभग ₹36 लाख की साइबर ठगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। इस संबंध में अपराध क्रमांक 44/25 के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
ठगी की रकम घुमाने वाले 10 आरोपी गिरफ्तार, बैंक खाता संचालक, सिम सप्लायर और एजेंट शामिल
अब तक इस प्रकरण में 80 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। नवीनतम कार्रवाई में विनोद भमबानी, अरविंद गुप्ता और विनय साधवानी नामक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जो ठगी की राशि को अलग-अलग स्थानों से खुद म्यूल खातों के माध्यम से ऑपरेट कर रहे थे। आरोपियों द्वारा धोखाधड़ी की भारी रकम प्राप्त करने और उसके ट्रांजैक्शन को छुपाने के प्रयास किए गए थे।
गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। रायपुर रेंज पुलिस का कहना है कि साइबर अपराध के विरुद्ध यह मुहिम आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगी।