क्राइम

रायपुर रेलवे स्टेशन के पास 48 किलो गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

संभलपुर से ला रहे थे नशा, पांच लाख रुपये का मादक पदार्थ जब्त

ज़ोहेब खान……रायपुर | रायपुर पुलिस ने अंतर्राज्यीय नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए रेलवे स्टेशन के पास 48 किलो 360 ग्राम गांजा के साथ बिहार के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन सहित लगभग पांच लाख रुपये मूल्य का मादक पदार्थ बरामद किया गया है। यह कार्रवाई गंज थाना पुलिस और एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने की।

पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति स्टेशन के आसपास गांजा बेचने की फिराक में हैं। सूचना की तस्दीक के बाद पुलिस टीम ने संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम प्रदीप कुमार सनोडिया (31), दिनेश गुप्ता (32), और विनोद गुप्ता (32) बताए, जो सभी बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के निवासी हैं।

 

वरिष्ठ वामपंथी नेता कामरेट बी. सान्याल का निधन, देहदान उनकी अंतिम इच्छा के अनुसार मेडिकल कॉलेज को समर्पित

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वे यह गांजा ओडिशा के संभलपुर क्षेत्र से लाए थे और रायपुर में बिक्री की योजना बना रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना गंज में अपराध क्रमांक 179/25, धारा 20(बी) नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस कर रही नेटवर्क की गहराई से जांच

पुलिस अब इस नेटवर्क के फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज की जांच कर रही है, ताकि इस तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की भी पहचान की जा सके। वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरी तस्करी श्रृंखला को उजागर करने के निर्देश दिए हैं।

 

स्मार्ट मीटर बना जनता की मुसीबत! — आम आदमी पार्टी ने सरकार को घेरा, जल्द समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

इनकी रही विशेष भूमिका

इस कार्रवाई में एएसपी शहर लखन पटले, एएसपी क्राइम संदीप मित्तल, डीएसपी संजय सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक केशरीनंदन नायक, तथा निरीक्षक भावेश गौतम (गंज थाना), निरीक्षक परेश पांडेय (एण्टी क्राइम यूनिट) सहित पुलिसकर्मी घनश्याम साहू, वीरेंद्र भार्गव, मुनिर रजा, पुरूषोत्तम सिन्हा, अभिषेक सिंह, काशीराम मंडावी, दुर्गा बघेल, अशोक राठौर, दिनेश वर्मा और अर्जुन रात्रे की अहम भूमिका रही।

 

“सस्ता सीमेंट” बना जाल, करोड़ों की ठगी का खुलासा — रायपुर साइबर टीम ने यूपी-बिहार से दबोचे ठग

नशे के खिलाफ अभियान

यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे “नशे के विरुद्ध विशेष अभियान” के तहत की गई है। अभियान का उद्देश्य रायपुर और आसपास के क्षेत्रों में नशीली पदार्थों की तस्करी और खपत पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना है।

 

सीरत-ए-हसनैन क्विज़ प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया शानदार दीन-ए-इल्म का जज़्बा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button