क्राइमछत्तीसगढ़

ऑपरेशन साइबर शील्ड: फर्जी सिम कार्ड रैकेट का भंडाफोड़, 13 पीओएस एजेंट गिरफ्तार

ज़ोहेब खान……..रायपुर। साइबर अपराध पर शिकंजा कसते हुए रायपुर रेंज पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। म्यूल बैंक अकाउंट्स के लिए फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले 13 पीओएस (प्वाइंट ऑफ सेल) एजेंटों को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई के साथ ही अब तक कुल 98 आरोपियों को पुलिस हिरासत में लिया जा चुका है।

 

अंतरराष्ट्रीय साजिश के तार जुड़े

जांच में सामने आया कि ये फर्जी सिम कार्ड संयुक्त अरब अमीरात, श्रीलंका, नेपाल और म्यांमार में इस्तेमाल किए जा रहे थे। पुलिस ने अब तक 7063 फर्जी सिम कार्ड और 590 मोबाइल फोन की पहचान की है, जिन्हें निष्क्रिय करने की प्रक्रिया जारी है।

पूर्व विधायक जुनेजा के बयान पर भड़के कांग्रेसी कार्यकर्ता, किया जोरदार प्रदर्शन

 

ऑपरेशन साइबर शील्ड की अगली कड़ी

रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री अमरेश मिश्रा के निर्देशन में साइबर अपराधियों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। थाना सिविल लाइन रायपुर में दर्ज अपराध क्रमांक 44/25 के तहत रेंज साइबर थाना रायपुर इस पूरे मामले की गहराई से विवेचना कर रहा है।

रायपुर दक्षिण विधानसभा के छाया विधायक आकाश शर्मा ने बीजेपी को दी बधाई, साथ ही दिलाई कर्तव्य की याद

 

अब तक की जांच में अपराधियों को चार चरणों में गिरफ्तार किया गया है:

1️⃣ पहला चरण: 68 म्यूल बैंक अकाउंट धारक और संचालक गिरफ्तार
2️⃣ दूसरा चरण: 4 बैंक अधिकारी गिरफ्तार
3️⃣ तीसरा चरण: 13 बैंक खाता संचालक जेल भेजे गए
4️⃣ चौथा चरण: 13 पीओएस एजेंट गिरफ्तार, जिन्होंने फर्जी सिम कार्ड बेचे

 

कैसे चल रहा था यह फर्जीवाड़ा?

गिरफ्तार आरोपियों ने नया सिम जारी करने और सिम पोर्ट करने की प्रक्रिया में गड़बड़ी कर डबल थंब स्कैन/आई ब्लिंक ई-केवाईसी और डी-केवाईसी के जरिए फर्जी सिम एक्टिवेट किए। फिर इन सिम कार्ड्स को म्यूल अकाउंट ब्रोकरों को बेचा जाता था, जिनका इस्तेमाल धोखाधड़ी और साइबर अपराधों में किया जाता था।

 

गिरफ्तार आरोपी और उनकी भूमिका

रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, भिलाई और अन्य स्थानों से गिरफ्तार किए गए 13 आरोपियों में प्रमुख नाम इस प्रकार हैं:

✔ कुलवंत सिंह छाबड़ा (राजनांदगांव)
✔ खेमन साहू (राजनांदगांव)
✔ अजय मोटघरे (डोंगरगढ़)
✔ ओम आर्य (मुंगेली)
✔ चंद्रशेखर साहू (रायपुर)
✔ रवि कुमार साहू (भिलाई)
✔ त्रिभुवन सिंह (भिलाई)
✔ अमर राज केशरी (भिलाई)
✔ विक्की देवांगन (दुर्ग)

डिजिटल पेमेंट में बढ़ता खतरा: ई-वॉलेट इस्तेमाल करें, लेकिन सावधानी के साथ!

 

पुलिस का अगला कदम

रायपुर पुलिस अब इस नेटवर्क के अन्य सरगनाओं की तलाश में जुटी है। साइबर अपराध पर रोक लगाने के लिए ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत और भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

➡ साइबर अपराध से बचें! कोई भी संदिग्ध कॉल या गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाने में दें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button