ज़ोहेब खान…….रायपुर | छत्तीसगढ़ की उभरती हुई फेंसिंग खिलाड़ी भारती साहू की असमय मृत्यु ने खेल जगत को गहरे शोक में डुबो दिया है। भारती ने अपने छोटे से करियर में राज्य को कई बार राष्ट्रीय मंच पर गौरवान्वित किया था। उनके निधन की खबर से खेल प्रेमियों और उनके साथियों में शोक की लहर दौड़ गई।

रविवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन के पदाधिकारी भारती साहू के निवास पहुंचे और शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की। संघ की ओर से भारती के पिता को ₹25,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। साथ ही यह भरोसा भी दिलाया गया कि भविष्य में यदि परिवार को किसी प्रकार की मदद की आवश्यकता पड़ी, तो संघ हर संभव साथ देगा।
कांस्य पदक विजेता रही थीं भारती
भारती साहू ने केरल में आयोजित राष्ट्रीय फेंसिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता था और हाल ही में हुए नेशनल गेम्स में भी राज्य के लिए कांस्य पदक जीतकर सबको गौरवान्वित किया था।
एसोसिएशन ने दी श्रद्धांजलि
संघ के अध्यक्ष एस. प्रकाश (IAS) और महासचिव श्री बशीर अहमद खान ने भारती को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि, “उन्होंने छत्तीसगढ़ का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया था। उनका जाना अपूरणीय क्षति है।”
संघ के प्रतिनिधि पहुँचे परिजनों से मिलने
इस मौके पर संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजीत सिंह पटेल (अपर आयुक्त, हाउसिंग बोर्ड), निखिल जामभूलकर, अखिलेश दुबे, अमित डोडवानी और कोच जॉनसन सोलोमन भी मौजूद रहे। सभी ने भारती के माता-पिता, पति और भाई से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट की।
Back to top button