युगांडा ने अगले वर्ष वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्वकप के लिए क्वालिफाई कर लिया

युगांडा ने इतिहास रचते हुए अगले वर्ष वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्वकप के लिए क्वालिफाई कर लिया है. युगांडा ने गुरुवार को विंडहोक में रवांडा को 9 विकेट से हरा दिया. वह युगांडा मौजूदा अफ्रीकी क्वालिफायर के जरिए मुख्य टूर्नामेंट में जगह बनाने वाली नामीबिया के बाद दूसरी टीम है. अफ्रीका क्वालीफायर के क्षेत्रीय फाइनल में युगांडा ने रवांडा को हराकर शीर्ष-2 में जगह सुनिश्चित की. युगांडा की यह 6 मैच में 5वीं जीत है. युगांडा इस तरह टी20 विश्वकप में खेलने वाला 5वां अफ्रीकी देश बनेगा.
बता दें कि, रवांडा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.5 ओवर में सिर्फ 65 रन पर सिमट गई. युगांडा ने इसके जवाब में सिर्फ 8.1 ओर में एक विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. मैच में अल्पेश रामजानी ने किफायती गेंदबाजी करते हुए अपने तीन ओवर के स्पैल में दो मेडन डाला. उन्होंने एक रन देकर रवांडा के दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. दिनेश नकरानी, हेनरी स्सेनयोंडो और ब्रायन मसाबा ने 2-2 विकेट लेकर उनका भरपूर साथ दिया. बल्लेबाजी में सलामी बल्लेबाज सिमोन स्सेसाजी ने नाबाद 26 रन का योगदान दिया.
दूसरी तरफ अफ्रीका क्वालिफायर में प्रबल दावेदार के रूप में उतरा जिम्बाब्वे मुख्य टूर्नामेंट में जगह बनाने में नाकाम रहा. जिम्बाब्वे पांच मैच में तीन जीत के साथ क्षेत्रीय फाइनल में अभी तीसरे स्थान पर चल रहा है. गौरतलब है कि अफ्रीकी क्वालिफायर के बाद टी20 विश्व कप की 20 प्रतिभागी टीम तय हो गई हैं. टी20 विश्व कप अगले वर्ष 4 से 30 जून तक खेला जाएगा. प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष-2 टीम सुपर-8 चरण में जगह बनाएंगी जिसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल होगा.
टी20 विश्व कप 2024 के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमें
भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, नीदरलैंड, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, अमेरिका, पपुआ न्यू गिनी, कनाडा, नेपाल, ओमान, नामीबिया, युगांडा.