छत्तीसगढ़मुख्य समाचार
खरोरा की सरकारी शराब दुकान में कोचियों को खुलेआम शराब! — क्या अधिकारियों की मिलीभगत या रसूखदारों का संरक्षण?

ज़ोहेब खान……..खरोरा, रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकारी शराब दुकानों की मनमानी किसी से छिपी नहीं है, लेकिन खरोरा की सरकारी दुकान ने तो हद ही पार कर दी है। एक ताज़ा वीडियो सामने आया है जिसमें साफ-साफ देखा जा सकता है कि कैसे शराब दुकान से कोचियों (अवैध शराब विक्रेताओं) को खुलेआम शराब दी जा रही है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और जनता में भारी आक्रोश है।
सूत्रों की मानें तो इस गोरखधंधे के पीछे कोई छोटा-मोटा खेल नहीं, बल्कि अधिकारियो और रसूखदारों की मिलीभगत है। दुकान के सुपरवाइजर तिलक साहू पर गंभीर आरोप हैं कि वह स्थानीय अधिकारियों से साठगांठ कर इस अवैध धंधे को खुलेआम चला रहा है। यही कारण है कि आज तक उसपर या अन्य किसी कर्मचारी पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है।